जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, झेलम नदी में पलटी नाव, 6 की मौत-3 गायब

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, झेलम नदी में पलटी नाव, 6 की मौत-3 गायब
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, झेलम नदी में पलटी नाव, 6 की मौत-3 गायब


झेलम
नदी
में
पलटी
नाव

जम्मू
कश्मीर
के
श्रीनगर
में
एक
दर्दनाक
हादसा
हुआ
है.
श्रीनगर
शहर
के
बाहरी
इलाके
में
मंगलवार
(16
अप्रैल)
को
झेलम
नदी
में
यात्रियों
और
स्कूली
बच्चों
से
भरी
एक
नाव
पलट
गई.
जिससे
नाव
में
डूबे
सभी
लोग
पानी
में
डूब
गए.
जिससे
चारों
तरफ
हड़कंप
मच
गया.
इस
हादसे
में
6
लोगों
की
मौत
हो
गई
है
जिनके
शव
बरामद
कर
लिए
गए
हैं.
वहीं
6
लोगों
को
बचाया
लिया
गया
है.
इसके
अलावा
3
लोग
अभी
भी
लापता
हैं.

यह
घटना
गंदबल
नौगाम
इलाके
में
हुई
है.
श्रीनगर
जिला
प्रशासन
ने
सोशल
मीडिया
पर
बताया
कि
घटना
वाली
जगह
पर
रेस्क्यू
ऑपरेशन
शुरू
कर
दिया
है.
मौके
पर
एसडीआरएफ
(SDRF)
की
टीम
तैनात
है.
बताया
जा
रहा
है
कि
नाव
में
15
लोग
सवार
थे
जिसमें
से
7
बच्चे
थे.
नाव
में
क्षमता
से
ज्यादा
लोग
बैठे
थे
जिसकी
वजह
से
यह
हादसा
हुआ.
मौके
पर
श्रीनगर
प्रशासन
के
तमाम
बड़े
अधिकारी
मौजूद
हैं.

ये
भी
पढ़ें

दरअसल
जम्मू
कश्मीर
में
पिछले
72
घंटों
के
दौरान
लगातार
हो
रही
भारी
बारिश
के
कारण
झेलम
नदी
खतरे
के
निशान
के
करीब
बह
रही
है.
बारिश
से
झेलम
सहित
कई
जल
निकायों
के
जलस्तर
में
वृद्धि
हुई
है.
कई
जगहों
पर
भूस्खलन
हुआ
है
जिसके
चलते
जम्मू-श्रीनगर
राष्ट्रीय
राजमार्ग
पर
यातायात
पर
रोक
दी
गई
है.उधर
श्रीनगर
में
हुए
इस
हादसे
पर
जम्मू-कश्मीर
के
उपराज्यपाल
मनोज
सिन्हा
समेत
तमाम
नेताओं
ने
दुख
व्यक्त
किया
है.

उपराज्यपाल
मनोज
सिन्हा
ने
सोशल
मीडिया
पर
एक
पोस्ट
शेयर
करते
हुए
कहा
कि
घटना
से
उन्हें
काफी
दुख
पहुंचा
है.
उपराज्यपाल
ने
शोकाकुल
परिवारों
के
प्रति
संवेदना
व्यक्त
की.
इसके
साथ
ही
उन्होंने
बताया
कि
एसडीआरएफ,
सेना
और
अन्य
एजेंसियों
की
टीम
मौके
पर
मौजूद
है
और
राहत
एवं
बचाव
कार्य
चलाया
जा
रहा
है.
उन्होंने
बताया
कि
वह
पूरे
हालात
पर
नजर
बनाए
हुए
हैं.
हादसे
में
जो
भी
घायल
हुए
हैं
उन्हें
चिकित्सा
सुविधाएं
प्रदान
की
जा
रही
हैं.

वहीं
जम्मू
कश्मीर
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
नेशनल
कांफ्रेंस
के
अध्यक्ष
फारूक
अब्दुल्ला
और
उपाध्यक्ष
उमर
अब्दुल्ला
ने
भी
गंदबल
नौगाम
इलाके
में
हुई
इस
घटना
पर
दुख
व्यक्त
किया
है.
पार्टी
ने
प्रशासन
से
बचाव
प्रयासों
में
तेजी
लाने
और
प्रभावित
परिवारों
को
हर
संभव
सहायता
देने
का
आग्रह
किया.
इसके
साथ
ही
जम्मू-कश्मीर
की
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
पीडीपी
अध्यक्ष
महबूबा
मुफ्ती
ने
भी
घटना
पर
दुख
व्यक्त
किया
साथ
ही
शोकाकुल
परिवारों
के
प्रति
संवेदना
जाहिर
की.