झेलम
नदी
में
पलटी
नाव
जम्मू
कश्मीर
के
श्रीनगर
में
एक
दर्दनाक
हादसा
हुआ
है.
श्रीनगर
शहर
के
बाहरी
इलाके
में
मंगलवार
(16
अप्रैल)
को
झेलम
नदी
में
यात्रियों
और
स्कूली
बच्चों
से
भरी
एक
नाव
पलट
गई.
जिससे
नाव
में
डूबे
सभी
लोग
पानी
में
डूब
गए.
जिससे
चारों
तरफ
हड़कंप
मच
गया.
इस
हादसे
में
6
लोगों
की
मौत
हो
गई
है
जिनके
शव
बरामद
कर
लिए
गए
हैं.
वहीं
6
लोगों
को
बचाया
लिया
गया
है.
इसके
अलावा
3
लोग
अभी
भी
लापता
हैं.
यह
घटना
गंदबल
नौगाम
इलाके
में
हुई
है.
श्रीनगर
जिला
प्रशासन
ने
सोशल
मीडिया
पर
बताया
कि
घटना
वाली
जगह
पर
रेस्क्यू
ऑपरेशन
शुरू
कर
दिया
है.
मौके
पर
एसडीआरएफ
(SDRF)
की
टीम
तैनात
है.
बताया
जा
रहा
है
कि
नाव
में
15
लोग
सवार
थे
जिसमें
से
7
बच्चे
थे.
नाव
में
क्षमता
से
ज्यादा
लोग
बैठे
थे
जिसकी
वजह
से
यह
हादसा
हुआ.
मौके
पर
श्रीनगर
प्रशासन
के
तमाम
बड़े
अधिकारी
मौजूद
हैं.
ये
भी
पढ़ें
Srinagar
Admin
launches
rescue
operation
at
Gandbal
near
Batwara
where
a
boat
capsized
in
the
River
Jhelum
early
this
morning.On
the
directions
of
the
DC,
Srinagar,
Dr
Bilal
Mohi-Ud-Din
Bhat,
rescue
teams
reached
the
spot
to
safeguard
the
human
lives@diprjk
@DrBilalbhatIAS
pic.twitter.com/jI4NwfZuOg—
Srinagar
district
administration
(@srinagaradmin)
April
16,
2024
दरअसल
जम्मू
कश्मीर
में
पिछले
72
घंटों
के
दौरान
लगातार
हो
रही
भारी
बारिश
के
कारण
झेलम
नदी
खतरे
के
निशान
के
करीब
बह
रही
है.
बारिश
से
झेलम
सहित
कई
जल
निकायों
के
जलस्तर
में
वृद्धि
हुई
है.
कई
जगहों
पर
भूस्खलन
हुआ
है
जिसके
चलते
जम्मू-श्रीनगर
राष्ट्रीय
राजमार्ग
पर
यातायात
पर
रोक
दी
गई
है.उधर
श्रीनगर
में
हुए
इस
हादसे
पर
जम्मू-कश्मीर
के
उपराज्यपाल
मनोज
सिन्हा
समेत
तमाम
नेताओं
ने
दुख
व्यक्त
किया
है.
उपराज्यपाल
मनोज
सिन्हा
ने
सोशल
मीडिया
पर
एक
पोस्ट
शेयर
करते
हुए
कहा
कि
घटना
से
उन्हें
काफी
दुख
पहुंचा
है.
उपराज्यपाल
ने
शोकाकुल
परिवारों
के
प्रति
संवेदना
व्यक्त
की.
इसके
साथ
ही
उन्होंने
बताया
कि
एसडीआरएफ,
सेना
और
अन्य
एजेंसियों
की
टीम
मौके
पर
मौजूद
है
और
राहत
एवं
बचाव
कार्य
चलाया
जा
रहा
है.
उन्होंने
बताया
कि
वह
पूरे
हालात
पर
नजर
बनाए
हुए
हैं.
हादसे
में
जो
भी
घायल
हुए
हैं
उन्हें
चिकित्सा
सुविधाएं
प्रदान
की
जा
रही
हैं.
I
am
deeply
grieved
by
the
loss
of
lives
due
to
a
boat
accident
in
Srinagar.
My
thoughts
are
with
the
bereaved
families
&
I
pray
to
the
Almighty
to
give
them
strength
to
withstand
this
immense
loss.
Team
of
SDRF,
Army
&
other
agencies
are
carrying
out
relief
&
rescue
work.—
Office
of
LG
J&K
(@OfficeOfLGJandK)
April
16,
2024
वहीं
जम्मू
कश्मीर
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
नेशनल
कांफ्रेंस
के
अध्यक्ष
फारूक
अब्दुल्ला
और
उपाध्यक्ष
उमर
अब्दुल्ला
ने
भी
गंदबल
नौगाम
इलाके
में
हुई
इस
घटना
पर
दुख
व्यक्त
किया
है.
पार्टी
ने
प्रशासन
से
बचाव
प्रयासों
में
तेजी
लाने
और
प्रभावित
परिवारों
को
हर
संभव
सहायता
देने
का
आग्रह
किया.
इसके
साथ
ही
जम्मू-कश्मीर
की
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
पीडीपी
अध्यक्ष
महबूबा
मुफ्ती
ने
भी
घटना
पर
दुख
व्यक्त
किया
साथ
ही
शोकाकुल
परिवारों
के
प्रति
संवेदना
जाहिर
की.