Anuppur News: कपड़ा दुकान में छत तोड़कर कपड़े चोरी, एक वर्ष के भीतर तीसरी बार हुई दुकान में चोरी

Anuppur News: कपड़ा दुकान में छत तोड़कर कपड़े चोरी, एक वर्ष के भीतर तीसरी बार हुई दुकान में चोरी
Theft of clothes by breaking the roof of a textile shop Shop theft happened for the third time within a year

अनूपपुर
में
साड़ी
की
दुकान
का
छप्पर
तोड़कर
की
चोरी।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अनूपपुर
जिले
के
कोतमा
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
स्टेशन
चौक
के
समीप
स्थित
एक
कपड़ा
दुकान
को
चोर
लगातार
अपना
निशाना
बना
रहे
हैं।
जहां
एक
वर्ष
के
भीतर
तीसरी
बार
चोरी
की
घटना
को
अंजाम
दिया
गया
है।
व्यापारी
ने
इसकी
शिकायत
थाने
में
दर्ज
कराते
हुए
कार्यवाही
की
मांग
की
गई
है।

कोतमा
स्टेशन
के
अरिहंत
कलेक्शन
कपड़ा
दुकान
में
सोमवार
की
आधी
रात
छप्पर
तोड़कर
दुकान
में
अज्ञात
चोरों
ने
53
हजार
रुपये
के
कपड़े
चोरी
कर
लिए।
दुकान
के
मालिक
अशोक
जैन
ने
बताया
कि
जब
प्रतिदिन
की
भांति
सुबह
10:00
बजे
दुकान
खोलकर
देखा
तो
पूरी
तरह
से
कपड़े
फैले
थे।
अज्ञात
चोर
कपड़ा
चोरी
कर
ले
गए।
कुल
कीमत
53
हजार
रुपये
होगी।
थाना
कोतमा
में
लिखित
रिपोर्ट
दर्ज
कर
दी
गई
है।
जैन
ने
बताया
कि
पिछले
एक
साल
में
तीन
बार
दुकान
पर
चोरी
हो
चुकी
है।