Damoh News: 24 घंटे से बंद दमोह-पथरिया मार्ग, अंडर ब्रिज में पानी भरा होने से रेलवे ट्रैक से निकल रहे लोग

Damoh News: 24 घंटे से बंद दमोह-पथरिया मार्ग, अंडर ब्रिज में पानी भरा होने से रेलवे ट्रैक से निकल रहे लोग
Damoh-Patharia road closed for 24 hours, people leaving the railway track

रेलवे
ट्रेक
से
गुजरते
वाहन
चालक

विस्तार

दमोह-पथरिया
मार्ग
पर
बेलखेड़ी
के
समीप
सोमवार
शाम
तेज
बारिश
होने
के
बाद
अंडर
ब्रिज
में
पानी
भर
गया
था
जो
दूसरे
दिन
भी
नहीं
निकाला
जा
सका।
24
घंटे
से
मार्ग
बंद
है।
इससे
लोग
मंगलवार
को
अपनी
जान
जोखिम
में
डालकर
रेलवे
ट्रेक
से
निकलते
रहे।
उन्हें
रोकने
वाला
कोई
जिम्मेदार
अधिकारी
मौजूद
नहीं
था।
सोमवार
को
तेज
आंधी-तूफान
और
बारिश
ने
पथरिया
क्षेत्र
में
कोहराम
मचाया।
कई
जगह
पेड़
गिरने
के
साथ
मकान
भी
चपेट
में

गए।

सोमवार
को
पूरे
दिन
मौसम
साफ
रहा।
शाम
करीब
पांच
बजे
तेज
आंधी
और
बारिश
के
चलते
पथरिया
से
महज
पांच
किलोमीटर
दूर
बेलखेड़ी
के
समीप
बने
रेलवे
के
अंडर
ब्रिज
पर
तीन
फीट
तक
पानी
भर
गया।
यहां
का
नजारा
बाढ़ग्रस्त
नदी
की
तरह
दिखाई
देने
लगा।
इससे
वाहन
चालक
होकर
गुजर
रहे
थे।
कई
घंटों
तक
जाम
के
बाद
रेलवे
विभाग
ने
पानी
निकालने
का
प्रयास
तो
किया,
लेकिन
असफल
रहा।
मंगलवार
को
पैदल
चलने
वाले
और
दो
पहिया
वाहन
चालक
रेलवे
की
पटरियों
से
गुजरते
दिखाई
दिए।
पिछले
24
घंटे
से
दमोह-पथरिया
सड़क
मार्ग
बंद
होने
से
लोगों
को
परेशानी
उठानी
पड़
रही
है।
जिस
रेल
लाइन
को
लोग
पार
कर
रहे
हैं,
उस
रेल
लाइन
पर
लगातार
ट्रेनों
की
आवाजाही
रहती
है।
गनीमत
रही
कि
कोई
हादसा
घटित
नहीं
हुआ।