कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने की भाजपा ज्वाइन,कांग्रेस से लड़ चुकी हैं चुनाव

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने की भाजपा ज्वाइन,कांग्रेस से लड़ चुकी हैं चुनाव

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने की भाजपा ज्वाइन,कांग्रेस से लड़ चुकी हैं चुनाव

Uttarakhand
oi-Pavan Nautiyal
|

कांग्रेस
नेता
एवं
पूर्व
मंत्री
डॉ
हरक
सिंह
रावत
की
बहू
अनुकृति
गुसाईं
ने
आज
भाजपा
ज्वाइन
कर
ली।
लोकसभा
चुनाव
में
मतदान
से
पहले
ही
अनुकृति
गुसाईं
ने
भाजपा
के
पक्ष
में
वोटिंग
करने
के
लिए
वीडियो
जारी
कर
अपील
की
थी।
इसके
बाद
से
ही
अनुकृति
की
भाजपा
ज्वाइन
करने
की
चर्चा
थी।

पूर्व
मंत्री
हरक
सिंह
और
उनकी
करीबी
लक्ष्मी
राणा
के
भाजपा
ज्चाइन
करने
को
लेकर
अभी
किसी
तरह
का
कोई
फैसला
नहीं
हुआ
है।
भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
ने
कहा
कि
ईडी
और
सीबीआई
से
जुड़े
मामले
में
यदि
दोष
साबित
होता
तो
पार्टी
दोषियों
को
हटाने
का
पूरा
अधिकार
रखती
है।
जबकि
हरक
सिंह
रावत
के
मामले
में
कहा
कि
अभी
प्रस्ताव
उनके
पास
नहीं
पहुंचा
है।

भाजपा
के
देहरादून
स्थित
मुख्यालय
में
आज
कांग्रेस
की
लैंसडाउन
विधायक
प्रत्याशी
और
फेमिना
मिस
इंडिया
ग्रैंड
इंटरनेशनल
2017
का
खिताब
जीतने
वाली
अनुकृति
गुसाईं
रावत
ने
विधिवत
भाजपा
की
सदस्यता
ग्रहण
कर
ली
है।
अनुकृति
गुसाईं
2022
का
विधानसभा
चुनाव
कांग्रेस
के
टिकट
पर
लैंसडाउन
से
लड़
चुकी
हैं।

उन्होंने
हरक
सिंह
के
सा​थ
ही
कांग्रेस
ज्वाइन
की
थी।
लेकिन
बीते
दिनों
अचानक
कांग्रेस
छोड़
दी।
मतदान
से
ठीक
पहले
उन्होंने
पीएम
मोदी,
सीएम
पुष्कर
सिंह
धामी,
भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
महेंद्र
भट्ट
और
गढ़वाल
प्रत्याशी
अनिल
बलूनी
की
तारीफ
करते
हुए
भाजपा
के
पक्ष
में
मतदान
करने
की
अपील
करते
हुए
वीडियो
जारी
किया।

अनुकृति
ने
भाजपा
की
सदस्यता
लेते
हुए
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
वॉकल
फ़ॉर
लोकल
से
प्रेरित
होकर
भाजपा
में
आने
का
निर्णय
लेने
की
बात
की।
अनुकृति
ने
प्रधानमंत्री
मोदी
और
मुख्यमंत्री
धामी
के
विजन
की
तारीफ
करते
हुए
कहा
कि
अगला
दशक
निश्चित
ही
उत्तराखंड
का
होगा।

उन्होंने
कहा
कि
विकसित
भारत
का
सपना
प्रधानमंत्री
मोदी
के
नेतृत्व
में
साकार
हो
रहा
है।
इधर,
भाजपा
प्रदेश
अध्यक्ष
महेंद्र
भट्ट
ने
अनुकृति
को
विधिवत
सदस्यता
दिलाते
हुए
पार्टी
में
स्वागत
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
पार्टी
में
शामिल
होने
के
लिए
राष्ट्रीय
कमेटी
सभी
पहलुओं
की
जांच
करती
है।
केंद्रीय
मंत्री
अनुराग
ठाकुर
के
निर्देशन
में
कमेटी
के
निर्णय
के
बाद
भाजपा
नए
लोगों
को
सदस्यता
देती
है।

Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Allow Notifications
You have already subscribed
English summary
Congress leader Harak Singh Rawat’s daughter-in-law Anukriti Gusain joins BJP, has contested elections from Congress.
Published On April 21, 2024

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें