UP: रायबरेली के रण में वॉकओवर की नीति, लोकसभा का मोह छोड़कर सपा ने यहां के विधानसभा क्षेत्रों में जमाई पैठ

UP: रायबरेली के रण में वॉकओवर की नीति, लोकसभा का मोह छोड़कर सपा ने यहां के विधानसभा क्षेत्रों में जमाई पैठ
राजनीति की चौसर में कौन सी चाल भविष्य का रास्ता तय करेगी यह सियासी क्षत्रपों की कुशल रणनीति का हिस्सा रहा है। रायबरेली का सियासी मैदान भी सियासतदानों की प्रयोगशाला है। इंदिरा गांधी ने यहीं से बीएमडी फार्मूला की नींव रखी