जमानत मिलने के बाद क्या था संजय सिंह का रिएक्शन? पत्नी अनीता ने बताया, जेल से बाहर आकर करेंगे ये काम

जमानत मिलने के बाद क्या था संजय सिंह का रिएक्शन? पत्नी अनीता ने बताया, जेल से बाहर आकर करेंगे ये काम
जमानत मिलने के बाद क्या था संजय सिंह का रिएक्शन? पत्नी अनीता ने बताया, जेल से बाहर आकर करेंगे ये काम


संजय
सिंह
को
कोर्ट
से
राहत

आम
आदमी
पार्टी
के
राज्यसभा
सांसद
संजय
सिंह
की
जमानत
पर
उनकी
पत्नी
अनीता
सिंह
ने
प्रसन्नता
जाहिर
की
है.
उन्होंने
टीवी9
से
एक
खास
बातचीत
में
कहा
कि
आज
बहुत
ही
खुशी
का
दिन
है
कि
संजय
सिंह
जी
जेल
से
बाहर

रहे
हैं
लेकिन
लड़ाई
अभी
खत्म
नहीं
हुई
है.
अनीता
सिंह
ने
कहा
कि
हमारी
लंबी
लड़ाई
अभी
बाकी
है.

अनीता
सिंह
ने
कहा
कि
संजय
सिंह
का
बाहर
आना
जरूर
बड़ी
बात
है
लेकिन
अभी
ये
खुशी
अधूरी
है.
उन्होंने
कहा
कि
अभी
हमारे
तीन
भाई
जेल
के
अंदर
हैं.
जब
अरविंद
केजरीवाल
जी,
सत्येंद्र
जैन
जी
और
मनीष
सिसोदिया
जी
भी
जेल
से
बाहर

जाएंगे
तब
वास्तविक
तौर
पर
खुशियां
मनाने
का
दिन
होगा.

जमानत
की
खबर
सुन
भावुक
हो
गए

अनीता
सिंह
ने
कहा
कि
जब
मैंने
संजय
सिंह
जी
से
मिलकर
बताया
कि
उन्हें
कोर्ट
से
जमानत
मिल
गई
है
तो
वो
इस
बात
को
सुनकर
बहुत
भावुक
हो
गए.
बिना
किसी
कुसूर
के
उनको
6
महीने
तक
जेल
में
रखा
गया.
कोई
भी
शख्स
इस
पल
भावुक
हो
सकता
है.
न्यायपालिका
ने
जो
फैसला
दिया
है,
उसका
उन्होंने
भी
धन्यवाद
किया.
हम
इतना
ही
कहना
चाहते
हैं-
सत्यमेव
जयते,
हम
लोग
जीत
गए
हैं.

परिवार
में
स्वागत
की
कैसी
तैयारी
है?

अनीता
सिंह
ने
ये
भी
बताया
कि
अभी
वह
अस्पताल
में
हैं.
अभी
पूरा
दिमाग
वहां
पर
लगा
हुआ
है.
उनको
डिस्चार्ज
करना
है.
घर
कब
तक
पहुंचेंगे,
यह
भी
डिसाइड
नहीं
हो
पा
रहा
है.
वैसे
हम
सबसे
पहले
सुनीता
भाभी
से
मिलेंगे.
उसके
बाद
पार्टी
ऑफिस
जाएंगे,
और
फिर
हनुमान
जी
के
दर्शन
करने
जाएंगे,
जिनके
आशीर्वाद
से
ही
आज
चमत्कार
हुआ
है.
हम
सबसे
पहले
वहां
जाकर
उनके
आगे
नतमस्तक
करेंगे.

आगे
की
क्या
होगी
रणनीति?

अनीता
सिंह
ने
ये
भी
बताया
कि
जेल
से
छूटने
के
बाद
वो
पार्टी
के
लिए
कब
से
एक्टिव
होंगे,
ये
सबकुछ
उनकी
सेहत
पर
निर्भर
करता
है.
हालांकि
अनीता
सिंह
ने
ये
भी
कहा
कि
मुझे
नहीं
लगता
कि
वो
लंबे
समय
तक
घर
पर
रहकर
आराम
कर
पाएंगे.
लेकिन
हम
तो
चाहेंगे
कि
वो
पहले
आराम
करें.
पूरी
तरह
से
स्वस्थ
हो
जाएं
फिर
अपने
रूटीन
पर
लग
जाएं.