अब तो शादी के नाम से डर लगता है: आठ साल की प्रताड़ना के बाद पति से तलाक लेने वाली इंजीनियर उर्वी का छलका दर्द

अब तो शादी के नाम से डर लगता है: आठ साल की प्रताड़ना के बाद पति से तलाक लेने वाली इंजीनियर उर्वी का छलका दर्द
ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते तलाक लेने के बाद पिता के घर पहुंची इंजीनियर उर्वी को अब शादी नाम से डर लगता है। कहती हैं कि जो मैंने आठ साल झेला, भगवान न करे कोई और बेटी ऐसे दुख से गुजरे।