Anuppur News: नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

Anuppur News: नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
Police arrested two accused while smuggling drugs

क्राइम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

जिले
के
रामनगर
थाना
अंतर्गत
पुलिस
ने
अनूपपुर
की
ओर
से
नशीली
दवा
लेकर

रहे
दो
आरोपियों
को
गिरफ्तार
करने
में
सफलता
पाई
है।
पुलिस
गिरफ्त
में
आए
आरोपी
दीपक
पाल
(39)
पिता
राकेश
पाल
निवासी
वार्ड
नंबर
3
काली
बस्ती
राजनगर
और
दुर्गा
प्रसाद
उर्फ
मोहन
कोल
पिता
लालमन
कोल
(27)
वार्ड
नंबर
2
न्यू
डोला
राजनगर
के
कब्जे
से
290
नग
टैबलेट
जब्त
किए
गए
हैं।
साथ
ही
एक
पल्सर
मोटरसाइकिल
को
जब्त
कर
आरोपियों
के
खिलाफ
केस
दर्ज
कर
आरोपियों
को
न्यायालय
में
पेश
किया
गया।
जहां
से
उन्हें
जेल
भेज
दिया
गया।

मामले
को
लेकर
थाने
के
उप
निरीक्षक
श्यामलाल
मरावी
ने
बताया
कि
दोनों
आरोपियों
द्वारा
पल्सर
मोटरसाइकिल
क्रमांक
एमपी
18
एम
क्यू
8137
से
अनूपपुर
की
ओर
से
नशीली
दवाएं
लेकर
आने
की
सूचना
पर
केरहा
नाला
के
पास
घेराबंदी
कर
आरोपियों
को
पकड़ते
हुए
तलाशी
ली
गई।
जिनके
कब्जे
से
बड़े
पैमाने
पर
नशीली
दवाएं
जप्त
कर
मामला
दर्ज
किया
गया।