ठगी का नया तरीका: बिजली कटने और भुगतान का मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, कई उपभोक्ताओं के पास आ रहीं फर्जी कॉल April 30, 2024 by cntrks अगर आपके पास बिजली का बिल अपडेट करने या बकाया राशि जमा न होने को लेकर कोई कॉल आए तो सावधान हो जाएं। कॉल करने वाला आपके घर की बिजली काटने की बात कहकर तुरंत बिल जमा कराने को कहेगा।