चुनावी रण: इत्रनगरी में 15 उम्मीदवारों के बीच होगी सियासी टक्कर, 13 मई को डाले जाएंगे वोट

चुनावी रण: इत्रनगरी में 15 उम्मीदवारों के बीच होगी सियासी टक्कर, 13 मई को डाले जाएंगे वोट
सस्पेंस की चादर हट गई। अब यह साफ हो गया है कि इस बार कन्नौज संसदीय सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच सियासी टक्कर होगी। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 17 पर्चे दुरुस्त पाए गए थे।