Amroha Seat: गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान, 370 में से 157 बूथों पर 60 फीसदी से कम वोट पड़े April 30, 2024 by cntrks अमरोहा संसदीय सीट की पांचों विधानसभाओं में से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मतदाता वोटिंग करने में फिसड्डी रहे हैं। यही हाल वहां के बूथों का भी है। यहां के मतदाताओं ने वोट करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।