

गर्मी
बढ़ने
से
कूलर
घर
ले
जा
रहे
लोग।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
दमोह
में
गर्मी
ने
अपना
प्रकोप
दिखाना
शुरू
कर
दिया
है।
यहां
तापमान
42.02
डिग्री
पहुंच
गया
है।
दोपहर
12
बजते
ही
सूरज
आग
उगल
रहा
है।
तेज
धूप
और
गर्मी
को
देखते
हुए
तीर्थ
क्षेत्र
जागेश्वर
धाम
में
श्रद्धालुओं
के
लिए
नेट
बांध
दी
गई
है।
सोमवार
को
शहर
में
अधिकतम
तापमान
42.2
डिग्री
पर
पहुंच
गया
था,
जबकि
न्यूनतम
तापमान
26
डिग्री
दर्ज
किया
गया।
तापमान
में
वृद्धि
होने
की
वजह
से
गर्म
हवा
चल
रही
हैं।
जिससे
लोग
हलाकान
हैं।
हालांकि,
इसके
पहले
मार्च
महीने
के
अंतिम
सप्ताह
में
भी
अधिकतम
तापमान
42.5
डिग्री
पहुंच
गया
था,
लेकिन
अप्रैल
में
पश्चिमी
विक्षोभ
के
असर
से
बारिश
होने
के
कारण
तापमान
में
गिरावट
आई
थी।
लेकिन,
अब
एक
बार
फिर
भीषण
गर्मी
का
दौर
शुरू
हो
गया
है।
तेज
धूप
के
चलते
लोग
दोपहर
के
समय
घरों
से
बाहर
निकलने
में
भी
परहेज
कर
रहे
हैं।
मौसम
विशेषज्ञ
डॉ.
राजेश
खबसे
के
अनुसार
अभी
कोई
सिस्टम
सक्रिय
नहीं
हैं।
जिससे
तापमान
में
और
अधिक
इजाफा
हो
गया
है।
4
और
5
मई
को
हल्के
बादल
छाए
रहने
की
संभावना
है,
लेकिन
बारिश
नहीं
होगी।
ऐसे
में
तापमान
में
कमी
होने
की
संभावना
नहीं
है।
मौसम
को
देखते
हुए
स्वास्थ्य
विभाग
ने
लोगों
को
गर्मी
से
बचने
करने
की
सलाह
दी
गई
है।
सीएमएचओ
डॉ.
सरोजनी
जेम्स
बेक
ने
कहा
कि
तीखी
धूप
और
गर्म
हवाओं
से
बचने
के
लिए
फुल
आस्तीन
के
कपड़े
पहनकर
ही
बाहर
निकलें,
ताकि
लू
से
बचा
जा
सके।
भरपूर
पानी
पिएं,
फलों
का
जूस
पिएं
ताकि
गर्मी
का
असर
कम
हो।
विज्ञापन
विज्ञापन