UP Crime: लापता बेटी की तलाश में दो महीने तक दर-दर भटकता रहा बेबस पिता, तोड़ा दम; पुलिस पर मदद न करने का आरोप April 30, 2024 by cntrks परिजनों का आरोप था कि दो माह पूर्व बेटी के लापता होने से वह परेशान थे और अधिकारियों व थाने पर जाने पर सुनवाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते ही मौत हुई है।