ट्रैफिक
पुलिस
संग
मारपीट
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
ग्वालियर
में
बुलेट
बाइक
पर
सवार
तीन
युवकों
ने
खुलेआम
गुंडागर्दी
की
है।
बुलेट
से
गोलियों
की
आवाज
निकालने
और
ट्रिपल
सीट
होने
पर
ट्रैफिक
पुलिस
के
जवानों
ने
उसे
रोका
तो
युवकों
ने
ट्रैफिक
पुलिस
के
एक
जवान
को
पकड़
कर
उसके
कपड़े
फाड़कर
मारपीट
कर
दी। घटना
सोमवार रात
अचलेश्वर
तिराहा
की
है।
हंगामा
के
बाद
पुलिस
ने
दो
युवकों
को
पकड़ा
है।
शहर
के
अचलेश्वर
तिराहा
पर
देर
रात
को
यातयात
थाना
कंपू
की
पुलिस
वाहन
चेकिंग
कर
रही
थी।
जवान
अनूप
दीक्षित
अपने
साथियों
के
साथ
मंदिर
के
पास
ट्रैफिक
व्यवस्था
संभाल
रहे
थे
और
वाहनों
की
चेकिंग
भी
कर
रहे
थे।
इसी
समय
वहां
से
एक
बुलेट
बाइक
पर
सवार
तीन
युवक
निकले।
पहले
तो
वह
ट्रिपल
सीट
थे
और
उसके
बाद
बुलेट
का
साइलेंसर
बुलेट
की
आवाज
निकाल
रहा
था,
जिस
पर
ट्रैफिक
पुलिस
के
जवान
अनूप
दीक्षित
ने
बुलेट
सवार
को
रोका
और
समझाइश
देकर
चालान
कटवाने
के
लिए
कहा।
इस
पर
बाइक
सवार
सोनू
जाटव
ने
गालियां
देकर
पुलिस
पर
आरोप
लगाने
शुरू
कर
दिए।
पुलिस
जवानों
ने
बाइक
सवारों
को
गालियां
देने
से
रोका
तो
युवक
बिगड़
गए।
उन्होंने
पुलिस
जवान
की
कॉलर
पकड़
ली।
इसके
बाद
तो
वहां
मारपीट
शुरू
हो
गई।
तीनों
ने
मिलकर
दोनों
जवानों
से
मारपीट
की।कन्ट्रोल
रूम
पर
हंगामा
की
सूचना
मिलते
ही
पुलिस
फोर्स
मौके
पर
पहुंची।
बुलेट
सवार
एक
युवक
भाग
गया,
लेकिन
दो
को
पुलिस
ने
पकड़
लिया
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनू
जाटव
व
उसके
साथी
को
पकड़कर
कंपू
थाना
ले
गए।
कंपू
थाना
में
ट्रैफिक
जवान
से
मारपीट
व
शासकीय
कार्य
में
बाधा
का
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।
डीएसपी
हेड
क्वॉर्टर
अशोक
जादौन
का
कहना
है
कि
आरोपी
पूर्व
से
ही
हिस्ट्रीशीटर
हैं,
उनके
खिलाफ
बाउंड
ओवर
की
कार्रवाई
कराई
जाएगी
और
तीसरे
आरोपी
की
तलाश
जारी
है।