IPL में लखनऊ Vs मुंबई: LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मयंक यादव की प्लेइंग-11 में वापसी

IPL में लखनऊ Vs मुंबई: LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मयंक यादव की प्लेइंग-11 में वापसी



1
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

मैच
के
लिए
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


लखनऊ
सुपरजायंट्स
:
केएल
राहुल
(कप्तान
&
विकेटकीपर),

मार्कस
स्टोयनिस,
दीपक
हुड्डा,
निकोलस
पूरन,
एश्टर्न
टर्नर,
आयुष
बडोनी,
क्रुणाल
पंड्या,
रवि
बिश्नोई,
नवीन-उल-हक,
मयंक
यादव
और
मोहसिन
खान।


मुंबई
इंडियंस
:
हार्दिक
पंड्या
(कप्तान),

रोहित
शर्मा,
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
सूर्यकुमार
यादव,
तिलक
वर्मा,
नेहल
वाधेरा,
टिम
डेविड,
मोहम्मद
नबी,
जेराल्ड
कूट्जी,
पीयूष
चावला
और
जसप्रीत
बुमराह।