MP LS Election: BJP में जाने की अफवाह का सिंघार ने किया खंडन, बोले- मैंने हमेशा सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी…

MP LS Election: BJP में जाने की अफवाह का सिंघार ने किया खंडन, बोले- मैंने हमेशा सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी…
MP Lok Sabha Election Umang Singhar denies rumours of joining BJP says I have always fought for principles

उमंग
सिंघार


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

मध्यप्रदेश
विधानसभा
में
नेता
प्रतिपक्ष
उमंग
सिंघार
के
बीजेपी में
जाने
की
अफवाहों
का
खंडन करते
हुए
कहा
है
कि
मैंने
हमेशा
ही
सिद्धांतों
की
लड़ाई
लड़ी
है
और
लड़ता
रहूंगा।
उन्होंने
कहा
कि
जो
लोग
मेरे
बीजेपी में
जाने
को
लेकर
अनर्गल
अफवाह
उड़ा
रहे
हैं,
वे
शायद
अभी
मेरे
व्यक्तित्व
से
परिचित
नहीं
हैं।

उन्होंने
कहा
कि
मैं
सिद्धांतों
की
राजनीति
करता
हूं
और
करता
रहूंगा।
बीजेपी
की
मुझे
पार्टी
में
लाने
की
आरजू
अधूरी
ही
रहेगी।
शायरी
भरे
लहजों
में
सिंघार
ने
भाजपाइयों
को
जबाव
देते
हुए कहा
कि
अगवा
उड़ाने
वालों
के
लिए
मैं
बस
यही
कहूंगा
कि
दिल
को
बहलाने
के
लिए
ये
ख्याल
भी
अच्छा
है
ग़ालिब।

सिंघार
ने
कहा
कि
बीजेपी इस
तरह
की
इतनी
ओछी
मानसिकता
की
राजनीति
और
अनर्गल
बयानबाजी
से
परहेज
करे।
बीजेपी के
पास
कुछ
बचा
नहीं
है।
इसलिए
वह
जनता
को
भ्रमित
करने
के
हर
षड्यंत्रकारी
कृत्य
कर
रही
है।
बीजेपी का
चाल-चरित्र
और
चेहरा
देश
और
प्रदेश
की
जनता
देख
रही
है
और
पूरी
तरह
समझ
भी
चुकी
है।


विज्ञापन


विज्ञापन