Bhopal News: राजधानी के गोविंदपुरा की पेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो कर्मचारी घायल, हमीदिया में इलाज जारी

Bhopal News: राजधानी के गोविंदपुरा की पेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो कर्मचारी घायल, हमीदिया में इलाज जारी
Bhopal News Blast in paint factory in Govindpura of capital two employees injured

पेंट
फैक्ट्री
में
ब्लास्ट


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

राजधानी
भोपाल
के
गोविंदपुरा
स्थित
इंडस्ट्रियल
एरिया
की
एक
फैक्ट्री
में
मंगलवार
दोपहर
आग
लग
गई,
जिससे
यहां
रखा
सिलेंडर
ब्लास्ट
हो
गया।
इससे
दो
कर्मचारी
भी
घायल
हो
गए,
जिन्हें
इलाज
के
लिए
हमीदिया
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।

मौके
पर
पहुंचे
नगर
निगम
के
फायर
फाइट
विजय
त्रिपाठी
के
अनुसार,
गोविंदपुरा
में
रुचि
रेस्टोरेंट
के
पास
शुभ
हास्पिटल
है।
इसके
सामने
माइकल
इंडस्ट्री
है।
इसमें
पेंट
और पाउडर
कोडिंग
का
काम
किया
जाता
है।
दोपहर
करीब
2.20
बजे
कर्मचारी
पेंट
करने
का
काम
कर
रहे
थे।
इस
दौरान
सिलेंडर
में
ब्लास्ट
हो
गया,
जिससे
दो
कर्मचारी
घायल
हुए।

दमकलकर्मियों
ने
बताया
कि
आग
की
सूचना
कंट्रोल
रूम
में
दोपहर
2.25
बजे
मिली
थी, जिसके
बाद
मौके
पर
तीन
दमकलें
गोविंदपुरा
फायर
स्टेशन
से
भेजी
गई।
करीब
20
मिनट
में
यह
आग
पूरी
तरह
बुझा
ली
गई
थी। लेकिन
जब
दमकलकर्मी
फैक्ट्री
के
अंदर
जाने
लगे,
तो
इसके
मालिक
ने
अंदर
जाने
से
रोक
दिया।


विज्ञापन


विज्ञापन

फायर
कंट्रोल
में
सूचना
देने
के
बाद
आग
लगने
की
जानकारी
पुलिस
को
भी
दी
गई
थी, जिससे
मौके
पर
पुलिस
बल
भी
पहुंच
गया
था।
अब
पड़ताल
की
जा
रही
है कि
आग
किन
कारणों
से
लगी
और
इससे
कितना
नुकसान
हुआ
है।


विज्ञापन


अस्पताल
में
घायलों
का
इलाज
जारी

मिली
जानकारी
के
अनुसार,
यह
हादसा
फैक्ट्री
में
मौजूद
सिलेंडर
फटने
की
वजह
से
हुई।
जब
धमाके
की
आवाज
लोगों
ने
सुनी
तो
तुरंत
सूचना
पुलिस
को
दी।
उसके
बाद
समय
रहते
पुलिस
और
दमकल
द्वारा
आग
पर
काबू
पाया
गया।
लेकिन
इस
हादसे
में
दो
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए, जिनका
इलाज
 हमीदिया
अस्पताल
में
जारी
है।