UP: जातीय रैलियों पर रोक के मामले की सुनवाई 22 मई को, चार राजनीतिक दलों पर नोटिस तामील माना May 1, 2024 by cntrks इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जातीय रैलियों पर रोक के मामले में अगली सुनवाई 22 मई को नियत की है।