
गोदाम
में
लगी
भीषण
आग।
फोटो-
जयेश
मालवीय।
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
इंदौर
में
बुधवार
दोपहर
ट्रांसपोर्ट
नगर
के
एक
टायर
गोदाम
में
आग
लग
गई।
सूचना
मिलते
ही
दमकल
की
टीम
मौके
पर
पहुंची
और
आग
बुझाने
का
प्रयास
शुरू
किया।
आग
की
वजह
अभी
तक
पता
नहीं
चली
है।
अभी
यह
भी
पता
नहीं
चला
है
की
आग
ने
कितनी
दुकानों
को
अपने
चपेट
में
लिया
है
और
कितना
नुकसान
हुआ
है।
फिलहाल
आसपास
के
दुकानदारों
को
बाजार
से
दूर
किया
गया
है
और
बड़ी
संख्या
में
दुकान
बंद
करवा
दी
गई
है।
आग
इतनी
भीषण
है
कि
बहुत
दूर
से
ही
नजर
आ
रही
है।
भीषण
गर्मी
होने
की
वजह
से
आग
अधिक
विकराल
रूप
ले
रही
है।