
-
Hindi
News -
National -
Jharkhand
Ranchi
ED
Raid;
Prajwal
Revanna
Sex
Scandal
|
PM
Modi
Rahul
Gandhi
5
मिनट
पहलेलेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर
-
कॉपी
लिंक

नमस्कार,
आइए
जानते
हैं
आज
शाम
5
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…
1.
NEET
पेपर
लीक
का
आरोप,
राजस्थान-छत्तीसगढ़
में
गलत
पेपर
बंटे,
बिहार
में
9
सॉल्वर
अरेस्ट


सोशल
मीडिया
पर
स्टूडेंट्स
और
कुछ
पॉलिटिशियन
ने
NEET
UG
एग्जाम
का
पेपर
लीक
होने
का
आरोप
लगाया
है।
परीक्षा
कराने
वाली
संस्थान
नेशनल
टेस्टिंग
एजेंसी
(NTA)
ने
कहा-
पेपर
लीक
होने
के
आरोप
गलत
हैं।
हालांकि,
राजस्थान-छत्तीसगढ़
में
एग्जाम
के
दौरान
गलत
पेपर
बांटे
गए
थे।
वहीं,
बिहार
से
9
सॉल्वर
पकड़े
गए।
NTA
ने
देश
भर
के
557
शहरों
और
विदेश
के
14
शहरों
में
कई
परीक्षा
केंद्रों
पर
NEET
UG
2024
परीक्षा
आयोजित
की
थी।
पूरी
खबर
पढ़ें…
2.
प्रमोद
कृष्णम्
का
आरोप-
सरकार
बनने
पर
राम
मंदिर
फैसला
पलटना
चाहते
थे
राहुल
गांधी

प्रमोद
कृष्णम
का
आरोप
है
कि
राहुल
गांधी
राम
मंदिर
पर
सुप्रीम
कोर्ट
का
फैसला
पलटना
चाहते
थे।
अमेरिकी
शुभचिंतकों
की
सलाह
पर
राहुल
ने
अपने
करीबियों
से
सुपर
पावर
कमेटी
का
गठन
करेंगे
की
बात
कही
थी।
इसके
जरिए
राम
मंदिर
के
फैसले
को
राजीव
गांधी
सरकार
में
शाह
बानो
पर
सुप्रीम
कोर्ट
के
फैसले
की
तरह
पलट
की
बात
कही
गई
थी।
पढ़ें
पूरी
खबर…
3.
पुंछ
हमला-
सेना
ने
2
आतंकियों
के
स्कैच
जारी
किए,
20
लाख
का
इनाम
भी
घोषित

4
मई
को
पुंछ
में
हुए
आतंकी
हमले
को
लेकर
सेना
ने
2
संदिग्ध
हमलावरों
का
स्कैच
जारी
किया
है।
उन
पर
20
लाख
रुपए
का
इनाम
भी
घोषित
किया
है।
इस
हमले
में
एयरफोर्स
के
कॉर्पोरल
विक्की
पहाड़े
शहीद
हो
गए
थे
और
4
जवान
घायल
हो
गए
थे।
पुंछ
के
डन्ना
टॉप,
शाहस्टार,
शिंद्रा
और
सनाई
टॉप
इलाकों
में
बड़े
पैमाने
पर
घेराबंदी
और
तलाशी
अभियान
तीसरे
दिन
भी
जारी
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…
4.
जेट
एयरवेज
के
फाउंडर
नरेश
गोयल
को
अंतरिम
जमानत
मिली,
मनी
लॉड्रिंग
केस
में
जेल
में
थे

बॉम्बे
हाई
कोर्ट
ने
जेट
एयरवेज
फाउंडर
नरेश
गोयल
को
2
महीने
की
अंतरिम
जमानत
दी
है।
उन्हें
एक
लाख
रुपए
का
बॉन्ड
भरना
होगा।
वे
मुंबई
से
बाहर
भी
नहीं
जा
पाएंगे।
केनरा
बैंक
के
साथ
538
करोड़
रुपए
की
धोखाधड़ी
के
आरोप
में
उन्हें
1
सिंतबर
2023
को
गिरफ्तार
किया
गया
था।
नरेश
की
पत्नी
अनीता
गोयल
को
गिरफ्तार
किया
गया
था।
पढ़ें
पूरी
खबर...
5.
दिल्ली
शराब
नीति
घोटाला
केस
में
BRS
नेता
के
कविता
की
जमानत
याचिका
खारिज

दिल्ली
की
राउज
एवेन्यू
कोर्ट
ने
एक्साइज
पॉलिसी
केस
में
BRS
नेता
के
कविता
की
जमानत
याचिकाएं
खारिज
कर
दी
हैं।
स्पेशल
जज
कावेरी
बावेजा
ने
कहा
कि
कविता
को
राहत
देने
के
लिए
यह
सही
समय
नहीं
है।
इससे
पहले
23
अप्रैल
की
सुनवाई
के
दौरान
कोर्ट
ने
कविता
और
एक
अन्य
आरोपी
चरनप्रीत
की
कस्टडी
भी
7
मई
तक
बढ़ाई
थी,
जो
7
मई
को
खत्म
हो
रही
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…
6.
टी-20
वर्ल्डकप
में
आतंकी
हमले
की
धमकी,
IS
खोरासान
ने
वेस्टइंडीज
को
वीडियो
भेजा

पाकिस्तान-अफगानिस्तान
में
एक्टिव
आतंकी
संगठन
IS
खोरासान
ने
टी-20
वर्ल्डकप
के
दौरान
आतंकी
हमले
की
धमकी
दी
है।
त्रिनिदाद
और
टोबागो
के
PM
कीथ
राउली
ने
बताया
कि
आतंकी
संगठन
ने
कई
देशों
को
वीडियो
मैसेज
भेजे
हैं,
इनमें
वेस्टइंडीज
भी
शामिल
है।
वर्ल्डकप
2
जून
से
29
जून
तक
खेला
जाएगा।
भारत-पाकिस्तान
का
मैच
9
जून
को
होगा।
पढ़ें
पूरी
खबर…
7.
कर्नाटक
सेक्स
स्कैंडल
वीडियो
शेयर
करने
वालों
पर
कार्रवाई
होगी

कर्नाटक
सेक्स
स्कैंडल
की
जांच
कर
रही
SIT
ने
कहा
है
कि
रेवन्ना
और
पीड़ित
महिलाओं
के
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
करने
वालों
पर
कार्रवाई
की
जाएगी।
वहीं
प्रज्वल
के
खिलाफ
ब्लूकॉर्नर
नोटिस
जारी
हो
गया
है।
26
अप्रैल
को
वोटिंग
के
बाद
प्रज्वल
जर्मनी
चले
गए
थे।
वहीं,
किडनैपिंग
केस
में
उनके
पिता
एचडी
रेवन्ना
8
मई
तक
SIT
की
हिरासत
में
रहेंगे।
पढ़ें
पूरी
खबर…
8.
फारूक
अब्दुल्ला
बोले-
पाकिस्तान
ने
चूड़ियां
नहीं
पहनी:
कहा-
एटम
बम
गिराएगा

जम्मू-कश्मीर
के
पूर्व
CM
फारूक
अब्दुल्ला
ने
राजनाथ
सिंह
के
बयान
पर
कहा
कि
पाकिस्तान
ने
चूड़ियां
नहीं
पहन
रखी
हैं।
उसके
पास
परमाणु
बम
हैं
जो
हम
पर
गिरेंगे।
उनकी
ये
टिप्पणी
रक्षा
मंत्री
राजनाथ
सिंह
के
‘PoK
का
भारत
में
विलय
होगा’
के
बयान
पर
आई
है।
राजनाथ
ने
यह
बयान
अप्रैल
में
पश्चिम
बंगाल
दौरे
पर
दिया
था।
पढ़ें
पूरी
खबर…
9.
राधिका
खेड़ा
का
आरोप-
राहुल
गांधी
की
यात्रा
के
दौरान
शराब
ऑफर
की
गई

एक
दिन
पहले
कांग्रेस
पार्टी
छोड़ने
वाली
राधिका
खेड़ा
ने
कांग्रेस
नेताओं
पर
बड़े
आरोप
लगाए
हैं।
राधिका
ने
कहा-
राहुल
गांधी
की
यात्रा
के
दौरान
मुझे
सुशील
आनंद
शुक्ला
ने
शराब
ऑफर
की।
वहीं
भूपेश
बघेल
ने
मुझे
छत्तीसगढ़
छोड़ने
को
कहा।
राजीव
भवन
में
मुझे
बंद
किया
गया,
मैं
चीखती-चिल्लाती
गुहार
लगाती
रही
लेकिन
किसी
ने
नहीं
सुनी।
पढ़ें
पूरी
खबर…
10.
11
राज्यों
की
93
सीटों
पर
वोटिंग
कल,
महाराष्ट्र
में
ननद-भौजाई
मैदान
में

तीसरे
फेज
में
मंगलवार
को
11
राज्यों
की
93
सीटों
पर
वोटिंग
होगी।
कुल
1352
उम्मीदवार
मैदान
में
हैं।
244
उम्मीदवार
आपराधिक
छवि
के
हैं।
392
कैंडिडेट्स
के
पास
एक
करोड़
या
उससे
ज्यादा
की
संपत्ति
हैं।
बारामती
सीट
पर
एक
तरफ
सुप्रिया
सुले
एनसीपी
(शरद
पवार
गुट)
से
मैदान
में
हैं
तो
दूसरी
तरफ
उनकी
भाभी
सुनेत्रा
पवार
चुनाव
लड़
रही
हैं।
पढ़ें
पूरी
खबर…