MP LS Polls: खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया, परिवार का सहारा भी नहीं

MP Lok Sabha Election 2024 Digvijaya Singh and Jyotiraditya Scindia Not Caste Vote in Rajgarh Guna News

दिग्विजय
सिंह
और
ज्योतिरादित्य
सिंधिया


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रदेश
के
तीसरे
चरण
के
चुनाव
में
हॉट
सीट
कही
जा
रहीं
सीटों
में
राजगढ़
और
गुना
भी
शामिल
है।
इन
सीटों
पर
देशव्यापी
सियासत
करने
वाले
दिग्गज
नेता
अपना
भाग्य
आजमा
रहे
हैं।
यह
दोनों
ही
नेता
अपनी
जीत
के
लिए
आश्वस्त
माने
जा
रहे
हैं।
जहां
पूर्व
मुख्यमंत्री
दिग्विजय
सिंह
राजगढ़
से
चुनाव
मैदान
में
हैं,
वहीं
पूर्व
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
को
गुना
लोकसभा
सीट
से
खुद
को
साबित
करने
का
टास्क
मिला
है।
देशभर
में
अपने
लाखों
समर्थक
रखने
वाले
इन
दोनों
नेताओं
को
अपने
अपने
क्षेत्र
में
मतदाताओं
का
बेहतर
रिस्पॉन्स
मिल
रहा
है।
दोनों
को
ही
उम्मीद
है
कि
वे
इस
चुनाव
में
अपना
बेहतर
प्रदर्शन
कर
अच्छी
जीत
के
साथ
खड़े
होंगे।


इसलिए
नहीं
कर
पाएंगे
खुद
को
वोट

कांग्रेस
ने
दिग्विजय
सिंह
को
पिछले
लोकसभा
चुनाव
में
भोपाल
सीट
से
प्रत्याशी
बनाया
था।
लेकिन
इस
चुनाव
में
उनके
हाथ
पराजय
आई
थी।
इस
बार
दिग्विजय
को
पार्टी
ने
राजगढ़
सीट
से
उम्मीदवारी
दी
है।
हालांकि
यह
उनका
गृह
जिला
है,
लेकिन
लंबे
अरसे
से
उनका
सियासी
मैदान
भोपाल
है।
जिसके
चलते
उनका
स्थाई
पता
भी
अब
भोपाल
ही
है।
उनका
नाम
भोपाल
लोकसभा
की
मतदाता
सूची
में
है।
जिसके
चलते
वे
अपने
चुनाव
क्षेत्र
में
मतदान
करने
की
पात्रता
नहीं
रखते
हैं।
उनके
अलावा
परिवार
के
अन्य
सदस्य
भी
दिग्विजय
के
पक्ष
में
वोट
नहीं
कर
पाएंगे।
कारण
यह
है
कि
पत्नी
अमृता,
बेटा
जयवर्धन
आदि
भी
अलग
अलग
स्थानों
से
मतदाता
हैं।
ऐसे
ही
हालात
पूर्व
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
के
भी
हैं।
उनका
मूल
एड्रेस
ग्वालियर
है
और
वे
इसी
लोकसभा
क्षेत्र
की
मतदाता
सूची
में
शामिल
हैं।
जबकि
सिंधिया
इस
चुनाव
में
गुना
लोकसभा
से
चुनाव
लड़
रहे
हैं।
इसके
चलते
वे
अपने
पक्ष
में
मतदान
की
पात्रता
नहीं
रखते
हैं।


एक
ही
तारीख
में
है
चुनाव

भोपाल,
ग्वालियर,
गुना
और
राजगढ़
सीटों
पर
एक
ही
चरण
में
7
मई
को
मतदान
होना
है।
ऐसे
में
यह
भी
नहीं
हो
पाएगा
कि
वे
अपने
क्षेत्र
में
पहुंचकर
अपने
मताधिकार
का
उपयोग
कर
सकें।


विज्ञापन


विज्ञापन


इनके
साथ
भी
दिक्कत

जानकारी
के
मुताबिक
इस
लोकसभा
चुनाव
में
कुल
4
ऐसे
प्रत्याशी
हैं,
जिनका
चुनाव
क्षेत्र
और
मूल
एड्रेस
अलग
अलग
है।
इनमें
सागर
लोकसभा
सीट
से
चुनाव
लड़
रहे
चंद्र
भूषण
बुंदेला
भी
हैं।
इनका
मूल
एड्रेस
भोपाल
का
होने
के
चलते
यह
भी
खुद
के
पक्ष
में
मतदान
करने
की
स्थिति
में
नहीं
हैं।


विज्ञापन


भोपाल
से
खान
आशु
की
रिपोर्ट