Damoh News: गमला गिरने से बच गई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध

Damoh News Theft avoided due to falling of flower pot suspect caught in CCTV camera

घर
के
बाहर
हथियार
लेकर
खड़ा
संदिग्ध


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दमोह-जबलपुर
स्टेट
हाइवे
पर
कोतवाली
थाना
क्षेत्र
में
आने
वाली
क्रिश्चियन
कॉलोनी
इलाके
में
सोमवार
सुबह
घरों
और
दुकानों
में
एक
संदिगध
चोर
रेकी
करता
दिखाई
दिया।
गनीमत
रही
कि
एक
गमला
गिर
गया
और
संदिग्ध
भाग
निकला,
जिससे
चोरी
की
घटना
नहीं
हो
सकी।
यह
पूरी
घटना
वहां
लगे
सीसीटीवी
कैमरे
में
कैद
हुई
है।
फुटेज
के
आधार
पर
स्थानीय
लोगों
ने
कोतवाली
में
शिकायत
दर्ज
कराई
है।
अब
पुलिस
आरोपी
की
तलाश
करने
का
प्रयास
कर
रही
है।

घटनाक्रम
सोमवार
की
अलसुबह
का
है।
फुटेज
में
चिड़ियों
के
चहकने
की
आवाज
भी
सुनाई
दे
रही
है।
काले
कपड़ों
में
एक
आरोपित
लोहे
का
औजार
लिए
घरों
और
दुकानों
की
रेकी
कर
रहा
था।
फुटेज
में
साफ
दिखाई
दे
रहा
है
कि
वह
चोरी
के
इरादे
से
कार
और
मकान
के
गेट
की
रेकी
कर
रहा
है।

सड़क
के
एक
तरफ
उसने
दुकानों
और
गाड़ियों
की
तलाशी
ली,
फिर
दूसरी
तरफ
जाकर
उसने
एक
घर
के
दीवार
पर
रखे
गमले
को
पकड़
लिया
और
उनमें
से
दो
गमले
जमीन
में
गिरे
तो
आरोपित
वहां
से
भाग
निकला।
सुबह
जब
परिवार
के
लोग
उठे
और
उन्होंने
घर
के
बाहर
गमले
गिरे
हुए
देखे
तो
उन्होंने
सीसीटीवी
फुटेज
जांच
की,
जिसमें
उन्हें
एक
संदेही
वहां
घूमता
हुआ
दिखाई
दिया।
इसकी
शिकायत
कोतवाली
पुलिस
में
की
है।
फुटेज
के
आधार
पर
पुलिस
आरोपी
की
पहचान
करने
का
प्रयास
कर
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन