सूर्या की दूसरी IPL सेंचुरी से जीती मुंबई इंडियंस: सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, चावला और हार्दिक को 3-3 विकेट

सूर्या की दूसरी IPL सेंचुरी से जीती मुंबई इंडियंस: सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, चावला और हार्दिक को 3-3 विकेट


मुंबई
50
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2024)
में
सूर्यकुमार
यादव
की
सेंचुरी
के
दम
पर
मुंबई
इंडियंस
ने
चौथी
जीत
दर्ज
की।
टीम
ने
वानखेड़े
स्टेडियम
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
को
7
विकेट
से
हराया।
यह
हैदराबाद
की
पिछले
4
मैचों
में
तीसरी
हार
रही।

वानखेड़े
स्टेडियम
में
मुंबई
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
चुनी।
हैदराबाद
ने
20
ओवर
में
8
विकेट
के
नुकसान
पर
173
रन
बनाए।
ट्रैविस
हेड
ने
48
और
पैट
कमिंस
ने
35
रन
बनाए।
मुंबई
से
हार्दिक
पंड्या
और
पीयूष
चावला
ने
3-3
विकेट
लिए।

मुंबई
ने
17.2
ओवर
में
3
विकेट
के
नुकसान
पर
टारगेट
हासिल
कर
लिया।
सूर्यकुमार
यादव
ने
102
रन
बनाए,
उन्होंने
तिलक
वर्मा
के
साथ
143
रन
की
पार्टनरशिप
की।
हैदराबाद
से
पैट
कमिंस,
भुवनेश्वर
कुमार
और
मार्को
यानसन
ने
1-1
विकेट
लिया।


टर्निंग
पॉइंट्स


  • अच्छी
    शुरुआत
    के
    बाद
    बिखरी
    SRH:

    टॉस
    हारकर
    पहले
    बैटिंग
    करने
    उतरी
    SRH
    ने
    10
    ओवर
    2
    विकेट
    पर
    90
    रन
    बना
    लिए।
    लेकिन
    यहां
    से
    टीम
    ने
    46
    रन
    बनाने
    में
    6
    विकेट
    गंवा
    दिए।

  • कमिंस
    ने
    दिलाया
    सम्मानजनक
    स्कोर:

    17
    ओवर
    में
    136/8
    के
    स्कोर
    से
    हैदराबाद
    के
    कप्तान
    पैट
    कमिंस
    ने
    35
    रन
    बनाए।
    उनकी
    पारी
    के
    दम
    पर
    टीम
    ने
    173
    रन
    बना
    दिए।

  • स्पिनर्स
    के
    अभाव
    में
    मुंबई
    पर
    दबाव
    नहीं
    बना
    सके:

    174
    रन
    डिफेंड
    करते
    हुए
    हैदराबाद
    ने
    पावरप्ले
    में
    ही
    मुंबई
    को
    3
    झटके
    दे
    दिए।
    लेकिन
    फुल
    टाइम
    स्पिनर
    नहीं
    होने
    के
    कारण
    टीम
    मिडिल
    ओवर्स
    में
    दबाव
    नहीं
    बना
    सकी।

  • सूर्या-तिलक
    की
    पार्टनरशिप:

    सूर्यकुमार
    यादव
    और
    तिलक
    वर्मा
    ने
    3
    विकेट
    गिरने
    के
    बाद
    मुंबई
    को
    संभाला।
    दोनों
    ने
    धीमी
    शुरुआत
    के
    बाद
    छठे
    ओवर
    से
    अटैक
    करना
    शुरू
    कर
    दिया।
    सूर्या
    ने
    सेंचुरी
    लगाई
    और
    तिलक
    के
    साथ
    143
    रन
    की
    पार्टनरशिप
    कर
    टीम
    को
    जीत
    दिला
    दी।



मैच
रिपोर्ट…


हैदराबाद
को
मिली
अच्छी
शुरुआत

टॉस
हारकर
पहले
बैटिंग
करने
उतरी
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
पावरप्ले
में
एक
ही
विकेट
के
नुकसान
पर
56
रन
बना
दिए।
10
ओवर
तक
टीम
का
स्कोर
90/2
रहा,
यहां
पीयूष
चावला
ने
ट्रैविस
हेड
को
चलता
किया।
चावला
ने
फिर
हेनरिक
क्लासन
और
अब्दुल
समद
को
भी
पेवलियन
भेजा।
उन्हें
कप्तान
हार्दिक
पंड्या
का
साथ
मिला,
जिन्होंने
भी
3
विकेट
लिए।
सनराइजर्स
का
स्कोर
90/2
से
136/8
हो
गया।


कमिंस
ने
पहुंचाया
170
के
पार

हैदराबाद
के
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
आखिर
में
महज
17
बॉल
पर
35
रन
बना
दिए।
उनकी
पारी
के
दम
पर
टीम
ने
20
ओवर
में
173
रन
का
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
कमिंस
के
साथ
इम्पैक्ट
प्लेयर
सनवीर
सिंह
7
बॉल
में
8
रन
बनाकर
नॉटआउट
रहे।
मुंबई
से
अंशुल
कम्बोज
और
जसप्रीत
बुमराह
को
भी
1-1
विकेट
मिला।


मुंबई
की
शुरुआत
रही
खराब

174
रन
के
टारगेट
का
पीछा
करते
हुए
मुंबई
ने
9
ही
गेंदों
पर
26
रन
बना
दिए
थे।
लेकिन
यहां
से
मुंबई
ने
5
रन
बनाने
में
3
विकेट
गंवा
दिए।
टीम
का
स्कोर
5
ओवर
के
बाद
3
विकेट
पर
36
रन
हो
गया।

छठे
ओवर
में
फिर
सूर्यकुमार
यादव
और
तिलक
वर्मा
ने
कमिंस
के
खिलाफ
16
रन
बटोरे।
फिर
अगले
ओवर
में
मार्को
यानसन
के
खिलाफ
22
रन
भी
बनाए
और
दबाव
हैदराबाद
पर
कर
दिया।
7
ओवर
के
बाद
स्कोर
74
रन
तक
पहुंच
गया।


सूर्या
की
सेंचुरी,
छक्का
मारकर
टीम
को
जिताया

सूर्यकुमार
यादव
ने
18वें
ओवर
की
दूसरी
बॉल
पर
छक्का
लगाया।
इसी
के
साथ
उन्होंने
अपनी
सेंचुरी
पूरी
की
और
टीम
को
जीत
भी
दिला
दी।
सूर्या
51
बॉल
में
102
रन
बनाकर
नॉटआउट
रहे।
उन्होंने
तिलक
वर्मा
के
साथ
143
रन
की
पार्टनरशिप
भी
की।
तिलक
ने
32
बॉल
पर
37
रन
बनाए।


पॉइंट्स
टेबल
में
9वें
नंबर
पर
पहुंची
MI

16
गेंद
बाकी
रहते
मिली
जीत
के
चलते
मुंबई
इंडियंस
पॉइंट्स
टेबल
में
9वें
नंबर
पर
पहुंच
गई।
टीम
के
12
मैचों
में
4
जीत
और
8
हार
से
8
पॉइंट्स
हैं।
इतने
ही
पॉइंट्स
गुजरात
के
भी
हैं,
लेकिन
टीम
खराब
रन
रेट
के
कारण
10वें
नंबर
पर
खिसक
गई।
बेंगलुरु
और
पंजाब
के
भी
8-8
पॉइंट्स
हैं
लेकिन
दोनों
टीमें
बेहतर
रन
रेट
के
कारण
मुंबई
से
आगे
हैं।

दूसरी
ओर
हैदराबाद
को
पिछले
4
मैचों
में
तीसरी
हार
मिली,
इस
दौरान
टीम
की
एक
जीत
भी
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
एक
रन
से
रही।
उनके
अब
11
मैचों
में
6
जीत
और
5
हार
से
12
पॉइंट्स
हैं,
टीम
चौथे
नंबर
पर
है
लेकिन
उन्हें
क्वालिफाई
करने
के
लिए
आखिरी
तीनों
मैच
जीतने
ही
होंगे।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


मुंबई
इंडियंस:
हार्दिक
पंड्या
(कप्तान),

ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
रोहित
शर्मा,
नमन
धीर,
सूर्यकुमार
यादव,
तिलक
वर्मा,
टिम
डेविड,
अंशुल
कंबोज,
पीयूष
चावला,
जसप्रीत
बुमराह,
नुवान
थुषारा।

इम्पैक्ट:
नेहल
वाधेरा।


सनराइजर्स
हैदराबाद:
पैट
कमिंस
(कप्तान),

अभिषेक
शर्मा,
ट्रैविस
हेड,
मयंक
अग्रवाल,
नितीश
रेड्डी,
हेनरिक
क्लासन
(विकेटकीपर),
अब्दुल
समद,
शाहबाज
अहमद,
मार्को
यानसन,
भुवनेश्वर
कुमार,
टी
नटराजन

इम्पैक्ट:
सनवीर
सिंह।


खबरें
और
भी
हैं…