
-
Hindi
News -
National -
Dainik
Bhaskar
News
Headlines;
Rahul
Gandhi
Vs
PM
Modi
Odisha
Rally
|
Jharkhand
ED
Raid
37
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक

नमस्कार,
कल
की
बड़ी
खबर
टी-20
वर्ल्ड
कप
में
आतंकी
हमले
की
धमकी
से
जुड़ी
रही।
एक
खबर
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
पर
आतंकी
संगठन
से
133
करोड़
रुपए
की
फंडिंग
लेने
के
आरोप
से
जुड़ी
रही।
लेकिन
कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट्स,
जिन
पर
रहेगी
नजर…
-
लोकसभा
चुनाव
के
थर्ड
फेज
में
11
राज्यों
की
93
सीटों
पर
वोटिंग
है। -
मध्यप्रदेश
के
खरगोन
और
धार
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
जनसभा
करेंगे। -
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
और
BRS
नेता
के.
कविता
की
ज्यूडीशियल
कस्टडी
खत्म
होगी।
अब
कल
की
बड़ी
खबरें…
1.
झारखंड
में
मंत्री
PS
के
नौकर
के
घर
मिला
30
करोड़
कैश,
ED
ने
6
ठिकानों
पर
छापा
मारा

ED
की
छापेमारी
के
दौरान
मंत्री
के
PS
के
सर्वेंट
के
घर
से
बरामद
किया
गया
कैश।
झारखंड
के
रांची
में
मंत्री
आलमगीर
आलम
के
निजी
सचिव
संजीव
पाल
के
नौकर
के
घर
पर
ED
ने
छापेमारी
की।
इस
दौरान
भारी
मात्रा
में
कैश
बरामद
हुआ।
अब
तक
25
करोड़
से
ज्यादा
कैश
की
गिनती
हो
चुकी
है।
ED
की
ये
छापेमारी
वीरेंद्र
के.
राम
से
जुड़े
मनी
लॉन्ड्रिंग
मामले
में
की
गई।
वीरेंद्र
राम
झारखंड
ग्रामीण
विकास
विभाग
के
पूर्व
चीफ
इंजीनियर
हैं।
एजेंसी
ने
उन्हें
पिछले
साल
फरवरी
में
गिरफ्तार
किया
था,
तब
से
वे
जेल
में
हैं।
फरवरी
2023
में
150
करोड़
की
संपत्ति
मिली
थी:
15
नवंबर
2019
में
जमशेदपुर
में
JE
सुरेश
प्रसाद
के
घर
ED
ने
रेड
की
थी,
जिसमें
2.67
करोड़
कैश
मिले
थे।
तब
JE
ने
बताया
था
कि
ये
पैसा
वीरेंद्र
राम
का
है।
इसके
बाद
ED
ने
22
फरवरी
2023
को
वीरेंद्र
राम
व
उनके
सहयोगियों
से
जुड़े
ठिकानों
पर
एक
साथ
छापेमारी
की।
इसमें
वीरेंद्र
राम
की
150
करोड़
की
चल-अचल
संपत्ति
की
जानकारी
मिली।
साथ
ही
डेढ़
करोड़
रुपए
के
जेवरात
और
करीब
30
लाख
रुपए
कैश
मिले।
2.
टी-20
वर्ल्ड
कप
में
आतंकी
हमले
की
धमकी,
IS
खोरासान
ने
होस्ट
वेस्टइंडीज
को
वीडियो
मैसेज
भेजा
पाकिस्तान-अफगानिस्तान
में
एक्टिव
आतंकी
संगठन
IS
खोरासान
ने
टी-20
वर्ल्ड
कप
के
दौरान
आतंकी
हमले
की
धमकी
दी
है।
त्रिनिदाद
और
टोबैगो
के
प्रधानमंत्री
कीथ
राउली
ने
बताया
कि
आतंकी
संगठन
ने
कई
देशों
को
वीडियो
मैसेज
भेजे
हैं,
इनमें
वेस्टइंडीज
भी
शामिल
है।
क्रिकेट
वेस्टइंडीज
के
CEO
जॉनी
ग्रेव्स
ने
क्रिक
बज
से
कहा
कि
हम
यह
सुनिश्चित
करेंगे
कि
वर्ल्ड
कप
के
दौरान
होस्ट
देशों
और
शहरों
में
लगातार
निगरानी
हो
और
हम
किसी
भी
संभावित
खतरे
से
निपटने
के
लिए
तैयार
रहें।
मैच
का
शेड्यूल:
मैच
का
शेड्यूल:
टी-20
वर्ल्ड
कप
वेस्टइंडीज
और
अमेरिका
में
2
जून
से
29
जून
तक
खेला
जाएगा।
ग्रुप,
नॉकऑउट
और
फाइनल
को
लेकर
कुल
55
मैच
खेले
जाएंगे।
इसमें
से
39
मैच
वेस्टइंडीज
में
और
16
अमेरिका
में
होंगे।
सभी
नॉकऑउट
और
फाइनल
मैच
वेस्टइंडीज
में
खेले
जाएंगे।
इंडिया
के
सभी
लीग
मैच
अमेरिका
में
होने
हैं।
इसके
बाद
अगर
टीम
सुपर-8
के
लिए
क्वालिफाई
करती
है
तो
उसे
ये
मुकाबले
वेस्टइंडीज
में
खेलने
होंगे।
3.
केजरीवाल
पर
आतंकी
संगठन
से
₹133
करोड़
लेने
के
आरोप,
LG
बोले-
NIA
जांच
हो

यह
तस्वीर
न्यूयॉर्क
के
रिचमंड
हिल
गुरुद्वारा
की
है।
इसमें
केजरीवाल
नजर
आ
रहे
हैं।
इसे
मुनीष
कुमार
रायजादा
ने
7
दिसंबर
2014
को
पोस्ट
किया
था।
दिल्ली
के
उपराज्यपाल
वीके
सक्सेना
ने
दिल्ली
CM
अरविंद
केजरीवाल
के
खिलाफ
NIA
जांच
की
सिफारिश
की
है।
उन्होंने
कहा
है
कि
केजरीवाल
ने
बैन
किए
गए
आतंकी
संगठन
‘सिख
फॉर
जस्टिस’
से
पॉलिटिकल
फंडिंग
ली
है।
LG
के
पास
वर्ल्ड
हिंदू
फेडरेशन
के
राष्ट्रीय
महासचिव
आशू
मोंगिया
की
शिकायत
आई
थी,
जिसमें
कहा
गया
था
कि
AAP
ने
2014
से
2022
के
बीच
खालिस्तानी
आतंकी
समूहों
से
133
करोड़
रुपए
लिए
थे,
ताकि
देवेंद्र
पाल
भुल्लर
की
रिहाई
कराई
जा
सके।
LG
के
पास
आई
शिकायत
में
क्या
है?
1
मई
को
LG
के
पास
वर्ल्ड
हिंदू
फेडरेशन
इंडिया
के
राष्ट्रीय
महासचिव
आशू
मोंगिया
ने
एक
शिकायत
भेजी
थी।
साथ
ही
पेनड्राइव
में
कुछ
वीडियो
भेजे
थे।
इसमें
सिख
फॉर
जस्टिस
के
फाउंडर
गुरपतवंत
सिंह
पन्नू
ने
दावा
किया
था
कि
AAP
ने
खालिस्तानी
समूहों
से
133
करोड़
रुपए
की
फंडिंग
ली।
मोंगिया
ने
शिकायत
में
यह
दावा
भी
किया
कि
2014
में
केजरीवाल
ने
न्यूयॉर्क
के
गुरुद्वारा
रिचमंड
हिल
में
खालिस्तान
समर्थक
सिखों
से
मुलाकात
की
थी।
इस
मीटिंग
में
उन्होंने
वादा
किया
था
कि
अगर
फंडिंग
मिलती
रहेगी
तो
वे
देवेंद्र
पाल
भुल्लर
की
रिहाई
में
मदद
करेंगे।
4.
राहुल
बोले-
हम
रिजर्वेशन
को
50%
से
आगे
बढ़ाएंगे,
कोर्ट
की
लगाई
लिमिट
हटा
देंगे
राहुल
गांधी
ने
मध्यप्रदेश
के
अलीराजपुर
और
खरगोन
में
जनसभा
की।
उन्होंने
कहा
कि
हम
आरक्षण
को
50%
से
आगे
ले
जाएंगे।
कोर्ट
ने
50%
की
लिमिट
लगा
रखी
है,
उसे
हटा
देंगे।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
बीजेपी
और
RSS
के
लोग
संविधान
खत्म
करना
चाहते
हैं।
इसलिए
उन्होंने
400
पार
का
नारा
दिया
है,
लेकिन
400
सीट
तो
छोड़िए,
इन्हें
150
सीटें
भी
नहीं
मिलेंगी।
राहुल
बोले-PM
संविधान
बदलना
चाहते
हैं:
कांग्रेस
नेता
ने
कहा
कि
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
संविधान
को
बदलना
चाहते
हैं।
अगर
संविधान
खत्म
हो
गया
तो
जो
अधिकार
आपको
मिले
हैं,
वे
खत्म
हो
जाएंगे।
ऐसा
हुआ
तो
हिंदुस्तान
में
22-25
लोगों
का
राज
हो
जाएगा।
ये
अडाणी
और
अंबानी
जैसे
लोग
हैं।
जो
मोदी
जी
के
खास
लोग
हैं।
5.
राजस्थान-छत्तीसगढ़
NEET
के
गलत
पेपर
बंटे,
लीक
का
आरोप;
बिहार
से
9
सॉल्वर
अरेस्ट

राजस्थान
के
सवाई
माधोपुर
के
बालिका
उच्च
माध्यमिक
आदर्श
विद्या
मंदिर
मानटाउन
में
5
मई
को
NEET
के
पेपर
के
दौरान
हंगामा
हो
गया
था।
5
मई
को
देश
के
557
एग्जाम
सेंटर्स
पर
NEET
UG
की
परीक्षा
हुई।
सोशल
मीडिया
पर
कुछ
लोग
पेपर
लीक
होने
का
आरोप
लगा
रहे
हैं।
नेशनल
टेस्टिंग
एजेंसी
(
NTA)
ने
इन
आरोपों
को
बेबुनियाद
बताया
है।
राजस्थान
और
छत्तीसगढ़
के
एक-एक
सेंटर
पर
हिंदी
मीडियम
की
जगह
इंग्लिश
मीडियम
का
पेपर
बांट
दिया
गया।
यहां
से
कुछ
छात्र
पेपर
लेकर
भाग
गए।
तब
तक
एग्जाम
शुरू
हो
चुका
था,
इसलिए
NTA
इसे
पेपर
लीक
नहीं
मान
रहा।
कांग्रेस
बोली-
स्टूडेंट्स
के
सपनों
के
साथ
धोखा:
कांग्रेस
नेता
राहुल
और
प्रियंका
गांधी
ने
कहा
कि
यह
छात्र-छात्राओं
और
उनके
परिवारों
के
सपनों
के
साथ
धोखा
है।
प्रियंका
ने
कहा
कि
देश
के
24
लाख
युवाओं
के
भविष्य
के
साथ
फिर
से
खिलवाड़
हुआ
है।
पिछले
दस
साल
से
करोड़ों
होनहार
युवाओं
के
साथ
चल
रहा
यह
सिलसिला
बंद
होने
का
नाम
नहीं
ले
रहा
है।
क्या
देश
के
प्रधानमंत्री
इस
पर
कुछ
कहेंगे?
युवाओं
को
बहलाने
के
लिए
संसद
में
पेपर
लीक
के
खिलाफ
कानून
पास
हुआ
था।
वह
कानून
कहां
है?
लागू
क्यों
नहीं
होता?
571
शहरों
में
हुई
NEET
UG
परीक्षा:
NTA
ने
देशभर
के
557
शहरों
और
विदेश
के
14
शहरों
में
NEET
UG
परीक्षा
आयोजित
की।
इस
साल
कुल
23
लाख
स्टूडेंट्स
ने
परीक्षा
में
शामिल
होने
के
लिए
रजिस्ट्रेशन
किया।
इनमें
से
10
लाख
लड़के
और
13
लाख
से
ज्यादा
लड़कियां
और
24
छात्र
थर्ड
जेंडर
थे।
6.
जेट
एयरवेज
के
फाउंडर
नरेश
गोयल
को
अंतरिम
जमानत,
मनी
लॉन्ड्रिंग
केस
में
सितंबर
से
जेल
में
थे

स्पेशल
कोर्ट
ने
इस
साल
14
जनवरी
को
नरेश
गोयल
को
अपनी
बीमार
पत्नी
से
मिलने
के
लिए
परमिशन
दी
थी।
यह
फोटो
ऑर्थर
रोड
जेल
से
बाहर
निकलते
वक्त
की
है।
बॉम्बे
हाईकोर्ट
ने
जेट
एयरवेज
के
फाउंडर
नरेश
गोयल
को
मनी
लॉन्ड्रिंग
मामले
में
2
महीने
की
अंतरिम
जमानत
दी
है।
वे
8
महीने
बाद
मुंबई
की
ऑर्थर
रोड
जेल
से
बाहर
आएंगे।
नरेश
को
यह
जमानत
मेडिकल
आधार
पर
मिली
है।
उनका
इलाज
रिलायंस
अस्पताल
में
चल
रहा
है।
वे
और
उनकी
पत्नी
अनीता
गोयल
दोनों
कैंसर
से
पीड़ित
हैं।
नरेश
गोयल
पर
₹538
करोड़
की
धांधली
का
आरोप:
2
सितंबर
2023
को
ED
ने
उनको
गिरफ्तार
किया
था।
दरअसल,
नवंबर
2022
को
केनरा
बैंक
ने
नरेश
गोयल,
अनीता
गोयल,
गौरंग
आनंद
शेट्टी
और
अन्य
लोगों
के
खिलाफ
धोखाधड़ी
और
आपराधिक
साजिश
का
आरोप
लगाया
था।
बैंक
ने
कहा
था
कि
इस
वजह
से
उसे
538
करोड़
रुपए
का
नुकसान
हुआ
है।
मामले
में
CBI
ने
गोयल
और
अन्य
लोगों
पर
FIR
दर्ज
की
थी।
7.
BSNL
देशभर
में
अगस्त
से
शुरू
करेगी
4G
सर्विस,
स्वदेशी
होगी
टेक्नोलॉजी
भारत
संचार
निगम
लिमिटेड
(BSNL)
इसी
साल
अगस्त
से
देशभर
में
4G
सर्विस
शुरू
करेगी।
BSNL
की
ये
सर्विस
पूरी
तरह
से
स्वदेशी
टेक्नोलॉजी
पर
बेस्ड
होगी।
इस
टेक्नोलॉजी
को
IT
कंपनी
टाटा
कंसल्टेंसी
सर्विसेज
(TCS)
और
टेलिकॉम
रिसर्च
ऑर्गनाइजेशन
सी-डॉट
(C-DoT)
की
पार्टनरशिप
वाले
कंसोर्टियम
ने
मिलकर
डेवलप
किया
है।
BSNL
ने
पंजाब
में
4G
सर्विस
शुरू
कर
दी
है
और
करीब
8
लाख
कस्टमर्स
को
जोड़
लिया
है।
1.12
लाख
टावर
लगाए
जा
रहे:
BSNL
पूरे
भारत
में
4G
और
5G
सेवाओं
के
लिए
1.12
लाख
टावर
लगाने
की
प्रक्रिया
में
है।
कंपनी
ने
देशभर
में
4G
सेवा
के
लिए
9,000
से
अधिक
टावर
स्थापित
किए
हैं।
इनमें
से
6,000
से
अधिक
टावर
पंजाब,
हिमाचल
प्रदेश,
पश्चिमी
उत्तर
प्रदेश
और
हरियाणा
सर्किल
में
हैं।
8.
PM
बोले-
लोगों
से
लूटा
धन
उन्हें
वापस
लौटाएंगे,
इसके
लिए
कानूनी
सलाह
ले
रहा
हूं

PM
मोदी
ने
आंध्र
प्रदेश
में
कहा
कि
वे
कानूनी
सलाह
ले
रहे
हैं
कि
लोगों
से
जो
धन
भ्रष्टाचार
के
जरिए
लूटा
गया
है,
उसे
लोगों
को
कैसे
लौटाया
जाएगा।
इससे
पहले
पश्चिम
बंगाल,
आगरा,
मेरठ
में
भी
वे
इसी
तरह
की
बात
कह
चुके
हैं।
2014
के
लोकसभा
चुनाव
में
नरेंद्र
मोदी
ने
कई
चुनावी
रैलियों
में
कुछ
ऐसा
ही
कमेंट
किया
था।
उस
समय
उन्होंने
कहा
था
कि
जब
विदेशों
से
काला
धन
वापस
आएगा
तो
हर
भारतीय
को
बैंक
खाते
में
15
लाख
रुपए
मिलेंगे।
आज
का
कार्टून
By
मंसूर
नकवी…

कुछ
अहम
खबरें
हेडलाइन
में…
-
स्पोर्ट्स:
T20
वर्ल्डकप
के
लिए
टीम
इंडिया
की
नई
जर्सी
लॉन्च:नीले
के
साथ
ऑरेंज
कलर
का
कॉम्बिनेशन,
कॉलर
पर
तिरंगे
के
रंग
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
स्पोर्ट्स:
सूर्या
के
शतक
से
मुंबई
ने
जीता
चौथा
मैच:
IPL
में
हैदराबाद
को
7
विकेट
से
हराया;
हार्दिक-चावला
को
3-3
विकेट
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
पुंछ
हमला-सेना
ने
2
आतंकियों
के
स्कैच
जारी
किए:
20
लाख
का
इनाम
भी;
2
दिन
पहले
वायुसेना
के
काफिले
पर
फायरिंग
की
थी
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
जेपी
नड्डा,
अमित
मालवीय
और
बीवाई
विजयेंद्र
के
खिलाफ
FIR:
कर्नाटक
कांग्रेस
का
आरोप-
भाजपा
ने
SC-ST
समुदाय
को
भड़काने
वाली
पोस्ट
की
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
फारूक
अब्दुल्ला
बोले-
पाकिस्तान
ने
चूड़ियां
नहीं
पहनी:
कहा-
हम
पर
उसका
एटम
बम
गिरेगा;
राजनाथ
सिंह
के
PoK
पर
दिए
बयान
पर
कमेंट
किया
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
कर्नाटक
सेक्स
स्कैंडल-
SIT
ने
पीड़ितों
के
लिए
हेल्पलाइन
बनाई:
वीडियो
शेयर
करने
वालों
पर
कार्रवाई
होगी;
आरोपी
प्रज्वल
के
खिलाफ
ब्लूकॉर्नर
नोटिस
जारी
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
राधिका
खेड़ा
बोलीं-
मुझे
कमरे
में
बंद
किया,
चीखती-चिल्लाती
रही:
कहा-
राहुल
की
यात्रा
के
दौरान
शराब
ऑफर
की,
सुशील
बोले-
मानहानि
का
केस
करूंगा
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
अहमदाबाद
के
23
स्कूलों
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी:
मौके
पर
पहुंची
बम
निरोधक
दस्ते
की
टीम,
ईमेल
से
मिली
धमकी;
जांच
जारी
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
इंटरनेशनल:
पाकिस्तान
के
विदेश
मंत्री
बनेंगे
बिलावल
भुट्टो:
कहा
था-
नवाज
जीते
तो
फिर
नहीं
संभालूंगा
ये
पद,
पार्टी
के
मनाने
पर
राजी
हुए
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
इंटरनेशनल:
ट्रूडो
बोले-निज्जर
की
हत्या
के
बाद
सिख
असुरक्षित
थे:
जांच
3
गिरफ्तारियों
तक
सीमित
नहीं;
जयशंकर
ने
कहा-
कनाडा
हमारी
सबसे
बड़ी
समस्या
(पढ़ें
पूरी
खबर)

अब
खबर
हटके…
वेब
सीरीज
देखकर
सिपाही
के
बेटे
ने
नकली
नोट
छापे

पुलिस
ने
मामले
में
चार
लोगों
को
गिरफ्तार
किया
है।
यूपी
के
झांसी
में
बिजनेस
में
घाटा
होने
पर
सिपाही
का
बेटा
पंकज
मल्होत्रा
नकली
नोट
छाप
रहा
था।
वह
इन
नोटों
को
एजेंट्स
के
माध्यम
से
MP
और
UP
के
मार्केट
में
खपाता
था।
नकली
नोट
छापने
का
आइडिया
उसे
शाहिद
कपूर
की
‘फर्जी’
वेब
सीरीज
देखकर
आया
था।
पंकज
ने
नोट
छापने
के
लिए
यूट्यूब
पर
कई
वीडियो
देखे
और
इसकी
ट्रेनिंग
भी
ली।
पुलिस
ने
पंकज
और
उसके
तीन
साथियों
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
पूरी
खबर
पढ़ें
…
एक्सक्लूसिव
स्टोरीज,
जो
सबसे
ज्यादा
पढ़ी
गईं…



आपका
दिन
शुभ
हो,
पढ़ते
रहिए
दैनिक
भास्कर
ऐप…
मॉर्निंग
न्यूज
ब्रीफ
को
और
बेहतर
बनाने
के
लिए
हमें
आपका
फीडबैक
चाहिए।
इसके
लिए
यहां
क्लिक
करें…