MP News: दमोह-पन्ना मार्ग पर दो यात्री बसों की टक्कर, बाल बाल बचे यात्री; ट्रैक्टर को बचाने में हुआ हादसा

Two passenger buses collided on Damoh Panna road

घटनास्थल
पर
खड़ी
चार्टर
बस

दमोह-पन्ना
मार्ग
पर
बनगांव
में
मंगलवार
सुबह
एक
ट्रैक्टर
को
बचाने
में
दो
यात्री
बसों
की
आमने
सामने
टक्कर
हो
गई।
हादसे
में
एक
यात्री
बस
बुरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हुई।
वहीं
बसों
में
सवार
यात्री
बाल
बाल
बचे।
घटना
के
बाद
अफरा
तफरी
मच
गई
और
यात्री
बसों
से
नीचे
उतर
आए।
सूचना
मिलते
ही
पुलिस
भी
मौके
पर
पहुंच
गई।

जानकारी
के
अनुसार
इंदौर
से
पन्ना
जा
रही
चार्टर
बस
मंगलवार
सुबह
दमोह
से
हटा
की
ओर
रवाना
हुई,
तभी
बनगांव
के
समीप
पहुंचते
ही
एक
ट्रैक्टर
सामने

गया,
जिसे
बचाने
के
प्रयास
में
चार्टर
बस
दमोह
की
ओर
जा
रही
यात्री
बस
से
टकरा
गई।
चार्टर
बस
का
अगला
हिस्सा
बुरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गया
और
यात्री
घबरा
कर
बसों
से
नीचे
उतर
आए।
हालांकि
किसी
को
चोट
नहीं
लगी
थी।
दूसरी
बस
कुछ
देर
बाद
दमोह
की
ओर
रवाना
हो
गई।
घटना
की
सूचना
हटा
थाना
पुलिस
को
भी
दी
गई
और
चार्टर
बस
के
यात्रियों
को
दूसरी
बस
के
माध्यम
से
पन्ना
रवाना
किया
गया।
हटा
पुलिस
बस
चालकों
से
जानकारी
ले
रही
है।