Chhindwara: मासूम बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, 10 साल की बच्ची को किया घायल, नगर पालिका पर उठे सवाल

Innocent girl attacked by dogs in Chhindwara

घायल
बच्ची


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मंगलवार
शाम
को
नगर
के
वार्ड
क्रमांक
9
में
एक
10
वर्षीय
बालिका
को
आवारा
कुत्ते
ने
काट
लिया,
इसके
बाद
उसे
तत्काल
स्थानीय
चिकित्सक
के
पास
ले
जाया
गया,
जहां
उसका
उपचार
किया
गया।
मिली
जानकारी
अनुसार
आसना
नामदेव
पिता
धर्मेंद्र
नागपुर
निवासी
अपने
रिश्तेदार
के
यहां
आए
हुए
हैं।

बच्ची
घर
के
बाहर
खेलने
के
लिए
निकली
जहां
पर
उसे
आवारा
कुत्ते
ने
हाथ
में
काट
लिया
इसके
बाद
बच्ची
रोते
हुए
अपने
परिजनों
के
पास
गई
जहां
परिजनों
ने
स्थानीय
चिकित्सक
को
दिखाकर
उसका
उपचार
कराया,
वहीं
नगर
वासियों
ने
नगर
पालिका
प्रशासन
से
मांग
की
है
कि
इन
आवारा
कुत्तों
को
नगर
से
खदेड़ा
जाए।


नगर
पालिका
नहीं
दे
रही
ध्यान

गौरतलब
हो
कि
नगर
पालिका
के
द्वारा
इस
ओर
कोई
पहल
नहीं
की
जा
रही
है।
लगातार
यहां
पर
आवारा
कुत्तों
की
तादात
बढ़
रही
है।
इस
पर
ध्यान
देने
की
जरूरत
है
नहीं
तो
आए
दिन
इस
तरह
के
हादसे
होंगे।


विज्ञापन


विज्ञापन