Satta Ka Sangram: धार पहुंचा चुनावी रथ, युवा बोले- आज 80 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं, हमें नौकरी चाहिए

Lok
Sabha
2024:
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
बुधवार
को
धार
लोकसभा
क्षेत्र
में
पहुंचा।
यहां
अमर
उजाला
ने
सुबह
चाय
पर
चर्चा
की।
वहीं,
दोपहर
में
अब
युवाओं
से
चर्चा
में
उनके
मुद्दे
समझने
की
कोशिश
की
जा
रही
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…।

Satta ka sangram in dhar hindi news

सत्ता
का
संग्राम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
2024
के
मद्देनजर
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
बुधवार
को
मप्र
के
धार
लोकसभा
क्षेत्र
में
पहुंचा।
यहां
सुबह
चाय
पर
चर्चा
में
आम
मतदाताओं
के
मुद्दे
जाने
गए।
अब
दोपहर
में
युवाओं
से
चर्चा
में
युवा
मतदाता
लोकसभा
क्षेत्र
के
अपने
मुद्दों
को
बता
रहे
हैं।

इस
दौरान
एक
युवक
ने
कहा
कि
डेवलपेंट
तो
काफी
हुआ
है,
देश
का
भी
हुआ
है
और
जहां
हम
रहते
हैं
वहां
भी
हो
रहा
है।
इसलिए
जब
से
मोदी
सरकार
आई
है
तब
से
विकास
हो
रहा
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन

वहीं
एक
और
युवा
ने
एक
अखबार
का
हवाला
देकर
कहा
कि
80
प्रतिशत
युवा
बेरोजगार
है,
देश
के
आईआईटी
में
30
प्रतिशत
युवाओं
को
प्लेसमेंट
नहीं
मिल
पा
रहा
है।
तो
सरकार
को
इस
चीज
पर
ध्यान
देना
चाहिए
कि
जो
बच्चे
स्किल
को
लेकर
चल
रहे
है
या
जो
भी
बच्चे
पढ़े
लिखे
हैं
उनको
रोजगार
के
अवसर
प्रदान
करवाने
चाहिए।
हां
हमारी
सरकार
काम
रही
है,
लेकिन
और
बेहतरी
के
लिए
कदम
उठाए
जा
सकते
हैं,
जैसे
विदेशी
कंपनियों
को
यहां
इन्वेस्टमेंट
के
लिए
बुलाए,
जिससे
जो
भी
बच्चे
बेरोजगार
है
उन्हें
रोजगार
मिल
सके।