Anuppur News: नाबालिग से थाने में मारपीट करने का मामला, उपनिरीक्षक लाइन अटैच, जानें मामला

Sub Inspector Line attached on complaint of assault on minor in police station

सांकेतिक
तस्वीर


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अनूपपुर
जिले
की
कोतवाली
में
पदस्थ
पुलिसकर्मियों
के
द्वारा
नाबालिग
लड़के
को
जबरन
थाना
लाकर
उसके
साथ
मारपीट
और
गाली
गलौज
करने
के
मामले
में
पिता
कमलेश
यादव
निवासी
ग्राम
सीतापुर
द्वारा
शिकायत
की
गई।
इस
शिकायत
पर 
बुधवार
को
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
मो.
इसरार
मन्सूरी
ने
थाना
कोतवाली
में
पदस्थ
उपनिरीक्षक
मंगला
दुबे
को
लाइन
अटैच
कर
दिया
है।
मामले
की
निष्पक्ष
जांच
के
लिए
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
ने
यह
कार्रवाई
की
है। 

अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
मो.
इसरार
मन्सूरी
ने
बताया
कि
थाना
कोतवाली
में
पदस्थ
उपनिरीक्षक
मंगला
दुबे
के
खिलाफ
गत
दिनों
पीड़ित
के
पिता
द्वारा
की
शिकायत
में
कहा
गया
था
कि
26
अप्रैल
की
रात
उपनिरीक्षक
मंगला
प्रसाद
दुबे,
प्रधान
आरक्षक
शेख
रसीद,
महेन्द्र
राठौर,
मनोज
गुर्जर
और
वाहन
चालक
दिनेश
पाटिल
मेरे
घर
पहुंचे।
उन्होंने
कहा
कि
एसडीओपी
अनूपपुर
सुमित
केरकेट्टा
ने
तुम्हारे
घर
में
रखी
रेत
को
जब्त
करने
भेजा
है।

जिसके
बाद
वे
गाली
गलौज
करने
लगे,
जिसका
वीडियो
मेरा
पुत्र
बना
रहा
था,
वीडियो
बनते
देख पुलिस
वालों
ने
मेरे
बेटे
का
मोबाइल
छुड़ा
लिया
और
उसके
साथ
मारपीट
करने
लगे।
बाद
में
सभी
पुलिसकर्मी
नाबालिग
बेटे
को
गाड़ी
में
बैठा
कर
थाना
ले
गए
और
उसके
साथ
जमकर
मारपीट
की।
इस
दौरान
उन्होंने
बेटे
द्वारा
बनाए
गए
वीडियो
को
फोन
से
डिलीट
करवा
दिया।
मामले
की
निष्पक्ष
जांच
के
लिए
आरोपी
उप
निरीक्षक
को
लाइन
अटैच
किया
गया
है। 
 


विज्ञापन


विज्ञापन