
-
Hindi
News -
Sports -
Cricket -
Travis
Head
|
IPL
2024
SRH
Vs
LSG
Match
Report
Analysis;
Abhishek
Sharma
|
Bhuvneshwar
Kumar
|
KL
Rahul
|
Nicholas
Pooran
|
Pat
Cummins
हैदराबाद6
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक

ट्रैविस
हेड
और
अभिषेक
शर्मा
की
विस्फोटक
पारियों
से
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
IPL-2024
के
57वें
मुकाबले
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
10
विकेट
से
हराया।
सनराइजर्स
ने
166
रन
का
टारगेट
9.4
ओवर
में
बिना
नुकसान
के
चेज
कर
लिया।
यह
IPL
में
150+
स्कोर
का
सबसे
तेज
रन
चेज
है।
डेक्कन
चार्जर्स
ने
2008
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
155
रन
का
टारगेट
12
ओवर
में
चेज
किया
था।
हैदराबाद
के
होमग्राउंड
राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
स्टेडियम
में
लखनऊ
ने
टॉस
जीतकर
बैटिंग
करने
का
फैसला
किया।
टीम
ने
20
ओवर
में
4
विकेट
पर
165
रन
बनाए।
ट्रैविस
हेड
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
रहे।
उन्होंने
30
बॉल
पर
8
चौके
और
8
छक्कों
से
सजी
89
रन
की
नाबाद
पारी
खेली।
इस
जीत
से
हैदराबाद
(14
अंक)
पॉइंट्स
टेबल
के
तीसरे
स्थान
पर
आ
गया
है,
जबकि
लखनऊ
छठे
स्थान
पर
फिसल
गया
है।
रोचक
फैक्ट
-
हैदराबाद
ने
लखनऊ
को
IPL
को
पहली
बार
हराया
है।
दोनों
के
बीच
4
मैच
खेले
जा
चुके
हैं।
प्लेयर्स
परफॉर्मेंस
:
हेड-अभिषेक
की
आतिशी
पारियां,
बडोनी
ने
भी
फिफ्टी
जमाई
LSG
से
आयुष
बडोनी
ने
नाबाद
55
और
निकोलस
पूरन
ने
नाबाद
48
रन
की
पारी
खेली।
दोनों
के
बीच
99
रनों
की
साझेदारी
हुई।
कप्तान
केएल
राहुल
ने
29
रन
बनाए।
भुवनेश्वर
कुमार
ने
महज
12
रन
देकर
2
विकेट
झटके।
कप्तान
पैट
कमिंस
को
एक
सफलता
मिली,
उन्होंने
क्रुणाल
पंड्या
को
रनआउट
भी
किया।
SRH
से
ट्रैविस
हेड
ने
30
बॉल
पर
नाबाद
89
रन
बनाए,
जबकि
अभिषेक
शर्मा
ने
28
बॉल
पर
नाबाद
75
रन
की
पारी
खेली।
दोनों
ने
167
रन
की
शतकीय
साझेदारी
की।
दोनों
ने
मिलकर
30
बाउंड्री
जमाईं,
इनमें
16
चौके
और
14
छक्के
शामिल
रहे।
लखनऊ
के
गेंदबाज
विकेट
नहीं
ले
सके।
SRH
के
मैच
विनर्स



LSG
के
खिलाड़ियों
का
प्रदर्शन


लखनऊ
की
हार
के
कारण
-
पिच
नहीं
भांप
सके
राहुल
हैदराबाद
ने
मैच
के
लिए
स्लो
पिच
बनवाई
थी,
केएल
राहुल
इसे
भांप
नहीं
सके
और
टॉस
जीतकर
बैटिंग
चुनी।
जो
पहले
बल्लेबाजी
के
लिए
कठिन
थी
और
बाद
में
आसान
होती
चली
गई। -
खराब
शुरुआत,
पावरप्ले
में
स्कोर
27/2
रहा
लखनऊ
की
शुरुआत
अच्छी
नहीं
रही।
टीम
ने
पावरप्ले
में
दो
विकेट
गंवाकर
महज
27
रन
ही
बनाए।
क्विंटन
डी
कॉक
2
और
मार्कस
स्टोयनिस
3
रन
बनाकर
पवेलियन
लौट
गए। -
टॉप-4
बैटर्स
की
स्लो-बैटिंग
टीम
के
टॉप-4
बल्लेबाजों
ने
स्लो-बैटिंग
की।
केएल
राहुल,
क्विंटन
डी
कॉक,
मार्कस
स्टोयनिस
और
क्रुणाल
पंड्या
का
स्ट्राइक
रेट
120
से
कम
रहा।
ऐसे
में
आयुष
बडोनी
और
निकोलस
पूरन
अच्छी
बैटिंग
के
बाद
भी
टीम
को
165
रन
तक
ही
पहुंचा
सके। -
हेड-अभिषेक
की
विस्फोटक
शुरुआत
166
रन
का
टारगेट
करने
उतरे
ट्रैविस
हेड
और
अभिषेक
शर्मा
ने
हैदराबाद
को
विस्फोटक
शुरुआत
दिलाई।
दोनों
ने
टीम
को
20
बॉल
पर
50
रन
का
स्कोर
पार
करा
दिया
था। -
अभिषेक
का
कैच
ड्रॉप
चौथे
ओवर
की
दूसरी
बॉल
पर
यश
ठाकुर
से
अभिषेक
शर्मा
का
कैच
छूट
गया।
तब
वे
25
रन
पर
खेल
रहे
थे।
अभिषेक
ने
मैच
में
28
बॉल
पर
नाबाद
75
रनों
की
पारी
खेली। -
खराब
गेंदबाजी,
एक
भी
विकेट
नहीं
ले
सके
लखनऊ
के
गेंदबाजों
ने
खराब
गेंदबाजी
की।
टीम
के
सभी
गेंदबाजों
ने
14
से
ज्यादा
की
इकोनॉमी
से
रन
खर्च
किए।
यहां
से
मैच
रिपोर्ट…
लखनऊ
की
खराब
शुरुआत,
टॉप-3
बैटर्स
35
रन
ही
बना
सके
पहले
खेलने
उतरी
लखनऊ
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
ने
13
रन
के
स्कोर
पर
पहला
विकेट
गंवाया।
पावरप्ले
के
बाद
लखनऊ
का
स्कोर
27/2
रहा।
पूरन-बडोनी
ने
टीम
को
150
पार
पहुंचाया
66
रन
पर
चौथा
विकेट
विकेट
गंवाने
के
बाद
निकोलस
पूरन
ने
आयुष
बडोनी
के
साथ
5वें
विकेट
के
लिए
99
रनों
की
साझेदारी
की।
इस
साझेदारी
ने
टीम
को
165
रन
के
स्कोर
तक
पहुंचाया।
रन
चेज:
हेड-अभिषेक
की
मैच
विनिंग
पार्टनरशिप
रन
चेज
में
हेड
और
अभिषेक
ने
पावरप्ले
में
लखनऊ
को
गेम
से
बाहर
कर
दिया
था।
पावरप्ले
में
दोनों
ने
मिलकर
107
रन
बनाए।
यहां
मैच
लखनऊ
के
हाथ
से
मैच
निकल
चुका
था।
हेड-अभिषेक
की
जोड़ी
ने
58
बॉल
पर
167
की
अटूट
साझेदारी
की।

दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
:
केएल
राहुल
(कप्तान
&
विकेटकीपर),
क्विंटन
डी
कॉक,
मार्कस
स्टोयनिस,
निकोलस
पूरन,
आयुष
बडोनी,
दीपक
हुड्डा,
क्रुणाल
पंड्या,
कृष्णप्पा
गौतम,
रवि
बिश्नोई,
नवीन-उल-हक
और
यश
ठाकुर।
सनराइजर्स
हैदराबाद:
पैट
कमिंस
(कप्तान),
ट्रैविस
हेड,
नितिश
रेड्डी,
हेनरिक
क्लासन
(विकेटकीपर),
अब्दुल
समद,
शाहबाज
अहमद,
सनवीर
सिंह,
भुवनेश्वर
कुमार,
टी
नटराजन,
जयदेव
उनादकट,
विजयकांत।
इम्पैक्ट
प्लेयर्स:
अभिषेक
शर्मा।
खबरें
और
भी
हैं…