संदेशखाली वायरल वीडियो… BJP नेता बोले- मुझे फंसा दिया: सिर हिलाने का मतलब हामी भरना नहीं, वीडियो कब-कहां बना याद नहीं

संदेशखाली वायरल वीडियो… BJP नेता बोले- मुझे फंसा दिया: सिर हिलाने का मतलब हामी भरना नहीं, वीडियो कब-कहां बना याद नहीं


बशीरहाट
4
घंटे
पहले
लेखक:
शिवांगी
सक्सेना

  • कॉपी
    लिंक

4
मई,
2024
को
पश्चिम
बंगाल
में
एक
वीडियो
वायरल
हुआ।
33
मिनट
का
ये
वीडियो
हिडन
कैमरे
से
बनाया
गया
था।
इसमें
BJP
के
दो
नेता
गंगाधर
कोयल
और
शांति
दुलोई
दावा
करते
दिख
रहे
हैं
कि
संदेशखाली
में
महिलाओं
ने
गैंगरेप
के
जो
आरोप
लगाए
थे,
वे
सभी
झूठे
हैं।
TMC
नेता
के
घर
हथियार
भी
BJP
नेता
सुवेंदु
अधिकारी
के
कहने
पर
रखे
गए।

इस
वीडियो
में
संदेशखाली
की
एक
विक्टिम
जाबा
रानी
सिंघा
भी
नजर
आईं।
वे
रेप

होने
का
दावा
कर
रही
हैं।
कहती
हैं,
‘मेरे
साथ
रेप
नहीं
हुआ।
हमसे
एक
लेटर
पर
साइन
कराया
था।
उसमें
सब
अंग्रेजी
में
लिखा
था
इसलिए
कुछ
समझ
नहीं
आया।
हमें
आंदोलन
में
शामिल
होने
के
लिए
2
हजार
रुपए
दिए
थे।’

TMC
ने
ये
वीडियो
जारी
किया,
तो
बंगाल
की
सियासत
में