भास्कर एक्सप्लेनर- क्या मुसलमानों को आरक्षण संविधान के खिलाफ: PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना; अभी मुस्लिम को कहां-कैसे मिल रहा रिजर्वेशन

भास्कर एक्सप्लेनर- क्या मुसलमानों को आरक्षण संविधान के खिलाफ: PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना; अभी मुस्लिम को कहां-कैसे मिल रहा रिजर्वेशन


1
घंटे
पहले
लेखक:
शिवेंद्र
गौरव

  • कॉपी
    लिंक

7
मई
यानी
मंगलवार
की
सुबह
करीब
10
बजे।
RJD
चीफ
लालू
प्रसाद
यादव
ने
पटना
में
पत्रकारों
के
सवाल
पर
कहा
कि
मुसलमानों
को
पूरा
रिजर्वेशन
मिलना
चाहिए।
हालांकि,
बाद
में
उन्होंने
सफाई
देते
हुए
कहा
कि
आरक्षण
सामाजिक
आधार
पर
होना
चाहिए,
धार्मिक
आधार
पर
नहीं,
लेकिन
दोपहर
होते-होते
BJP
इस
मुद्दे
को
ले
उड़ी।

PM
मोदी
ने
दोपहर
बाद
मध्यप्रदेश
के
धार
में
एक
चुनावी
सभा
में
कहा,

‘कांग्रेस
चुप
है,
लेकिन
आज
उसके
एक
सहयोगी
दल
ने
INDI
गठबंधन
के
इरादों
की
पुष्टि
कर
दी।
उनके
नेता
जो
चारा
घोटाले
के
मामले
में
जेल
में
हैं
और
कोर्ट
से
सजा
पा
चुके
हैं,
अभी
जमानत
पर
बाहर
आए
हैं।
उनका
कहना
है
कि
मुसलमानों
को
मिलना
चाहिए
पूर्ण
आरक्षण।
इसका
अर्थ
क्या
है?
ये
लोग
SC,
ST
और
OBC
समुदाय
को
मिला
सारा
आरक्षण
छीनकर
मुसलमानों
को
पूरा
आरक्षण
देना
चाहते
हैं।’

PM
मोदी
पहले
भी
अपनी
रैलियों
में
कांग्रेस
पर
आरोप
लगा
चुके