
-
Hindi
News -
National -
Air
India
Express
Crisis;
BJP
Navneet
Rana
Vs
AIMIM
Asaduddin
Owaisi
|
PM
Modi
6
मिनट
पहलेलेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर
-
कॉपी
लिंक

नमस्कार,
आइए
जानते
हैं
आज
दोपहर
2
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…
1.
सुवेंदु
अधिकारी
के
खिलाफ
EC
में
शिकायत;
TMC
बोली-
संदेशखाली
रेप
मामला
मनगढ़ंत
TMC
ने
संदेशखाली
मामले
को
लेकर
पश्चिम
बंगाल
में
विपक्ष
के
नेता
सुवेंदु
अधिकारी
के
खिलाफ
चुनाव
आयोग
में
शिकायत
दर्ज
कराई
है।
TMC
ने
कहा
संदेशखाली
में
महिलाओं
से
रेप
के
आरोप
मनगढ़ंत
थे।
यह
शिकायत
एक
स्टिंग
वीडियो
पर
आधारित
है।
इसमें
भाजपा
मंडल
अध्यक्ष
गंगाधर
कयाल
ने
दावा
किया
है
कि
सुवेंदु
ने
TMC
नेताओं
के
खिलाफ
रेप
के
झूठे
आरोपों
की
साजिश
रची
थी।
पढ़ें
पूरी
खबर…

2.
नवनीत
राणा
बोलीं-
15
सेकेंड
के
लिए
पुलिस
हटाओ,
पता
नहीं
लगेगा
दोनो
भाई
कहां
गए
महाराष्ट्र
के
अमरावती
से
भाजपा
कैंडीडेट
नवनीत
कौर
राणा
ने
हैदराबाद
में
रैली
में
कहा-
छोटा
भाई
(अकबरुद्दीन
ओवैसी)
कहता
है
कि
पुलिस
को
15
मिनट
हटा
दो
तो
हम
दिखाएंगे
कि
हम
क्या
कर
सकते
हैं।
उनको
15
मिनट
चाहिए,
हमें
सिर्फ
15
सेकेंड
लगेंगे।
बड़ा-छोटा
कहां
गया,
पता
नहीं
चलेगा।
AIMIM
चीफ
असदुद्दीन
ओवैसी
ने
जवाब
में
कहा,
आप
15
सेकेंड
नहीं
एक
घंटा
ले
लीजिए।
आपको
रोक
कौन
रहा
है।
हमें
बताइए
कहां
आना
है,
हम
आएंगे।
पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
IPL
में
लखनऊ
के
मालिक
केएल
राहुल
पर
भड़के,
वीडियो
सामने
आया
IPL
में
बुधवार
को
SRH
से
हार
के
बाद
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
मालिक
संजीव
गोयंका
कप्तान
केएल
राहुल
पर
भड़कते
हुए
नजर
आए।
राहुल
गोयंका
के
सामने
चुपचाप
खड़े
हैं।
वहीं
गोयंका
गुस्से
में
उनको
कुछ
कह
रहे
हैं।
यह
सारी
घटना
चैनल
पर
लाइव
दिखी।
इस
घटना
को
देख
कर
कमेंटेटर
को
कहना
पड़ा
कि
इस
तरह
की
बातचीत
ड्रेसिंग
रूम
के
अंदर
बंद
कमरे
में
होनी
चाहिए।
पढ़ें
पूरी
खबर…

4.
एअर
इंडिया
एक्सप्रेस
ने
30
क्रू-मेंबर्स
को
नौकरी
से
निकाला,
एक
साथ
छुट्टी
पर
गए
थे
टाटा
ग्रुप
की
एयरलाइन
एअर
इंडिया
एक्सप्रेस
ने
अपने
30
क्रू-मेंबर्स
को
नौकरी
से
निकाल
दिया
है।
7
मई
को
एयरलाइन
के
200
से
ज्यादा
सीनियर
क्रू-मेंबर्स
एक
साथ
छुट्टी
पर
चले
गए
थे।
जिसके
चलते
एअर
इंडिया
की
90
ये
ज्यादा
फ्लाइट
कैंसिल
करनी
पड़ी
थीं।
गुरुवार
को
74
फ्लाइट
रद्द
की
गई
हैं।
पढ़ें
पूरी
खबर…

5.
GST
एक्ट
मामले
में
सुप्रीम
कोर्ट
में
आज
सुनवाई,
पिछली
सुनवाई
में
कोर्ट
ने
केंद्र
से
डेटा
मांगा
था
सुप्रीम
कोर्ट
गुड्स
एंड
सर्विस
टैक्स
(GST)
से
जुड़े
मामले
में
सुनवाई
करेगा।
पिछली
सुनवाई
2
मई
को
हुई
थी।
इसमें
कोर्ट
ने
केंद्र
से
GST
एक्ट
के
तहत
1
से
5
करोड़
रुपए
के
डिफॉल्ट
के
लिए
जारी
किए
गए
नोटिस
और
गिरफ्तारियों
का
डेटा
मांगा
है।
कोर्ट
ने
कहा
कि
कभी-कभी
गिरफ्तारियां
नहीं
की
जाती
हैं,
लेकिन
लोगों
को
नोटिस
जारी
करके,
गिरफ्तारी
की
धमकी
देकर
परेशान
किया
जाता
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…

6.
दुष्यंत
चौटाला
बोले-
हरियाणा
में
BJP
हॉर्स
ट्रेडिंग
कर
रही,
फ्लोर
टेस्ट
की
मांग
हरियाणा
में
3
निर्दलीय
विधायकों
के
समर्थन
वापसी
के
बाद
जननायक
जनता
पार्टी
(JJP)
ने
गवर्नर
से
BJP
सरकार
का
फ्लोर
टेस्ट
करवाने
की
मांग
की
है।
हरियाणा
की
90
सदस्यीय
विधानसभा
में
अभी
88
विधायक
हैं।
ऐसे
में
बहुमत
का
आंकड़ा
45
है।
सरकार
के
पास
43
विधायकों
का
समर्थन
है।
इनमें
40
भाजपा,
2
निर्दलीय,
1
हलोपा
विधायक
हैं।
दो
और
विधायकों
की
जरूरत
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…

7.
बंगाल
गवर्नर
पर
यौन
शोषण
का
आरोप,
सीवी
बोस
बोले-
CM-पुलिस
को
नहीं
दिखाऊंगा
CCTV
पश्चिम
बंगाल
के
राज्यपाल
सीवी
आनंद
बोस
ने
कहा
है
कि
महिलाओं
के
उत्पीड़न
के
मामले
में
वे
राजभवन
की
CCTV
फुटेज
100
लोगों
को
दिखाने
के
लिए
तैयार
हैं,
लेकिन
कोलकाता
पुलिस
और
CM
ममता
बनर्जी
को
नहीं
दिखाएंगे।
बोस
पर
राजभवन
महिला
कर्मचारी
ने
यौन
उत्पीड़न
का
आरोप
लगाया
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
कपिल
ने
सोनाक्षी
से
किया
शादी
पर
सवाल,
एक्ट्रेस
बोलीं-
जले
पर
नमक
मत
छिड़को
‘द
ग्रेट
इंडियन
कपिल
शो’
के
नए
एपिसोड
का
प्रोमो
सामने
आया
है
जिसमें
वेब
सीरीज
‘हीरामंडी’
की
टीम
नजर
आई।
कपिल
ने
सोनाक्षी
सिन्हा
से
पूछा
कि
आलिया
भट्ट
और
कियारा
आडवाणी
दोनों
ने
शादी
कर
ली
है
तो
उनका
प्लान
कब
शादी
करने
का
है?
इस
सोनाक्षी
ने
जवाब
दिया-
‘जले
पर
नमक
छिड़क
रहे
हो।’हीरामंडी
1
मई
को
नेटफ्लिक्स
पर
रिलीज
हुई
थी।
पढ़ें
पूरी
खबर…

9.
पन्नू
हत्याकांड
पर
रूस
बोला-
अमेरिका
के
भारत
पर
लगाए
आरोप
बेबुनियाद
भारत
को
खालिस्तानी
आतंकी
गुरपतवंत
सिंह
पन्नू
को
मारने
की
साजिश
रचने
वाले
आरोपों
पर
रूस
का
साथ
मिला
है।
रूस
के
विदेश
मंत्रालय
ने
कहा,
हमारी
जानकारी
के
मुताबिक
वॉशिंगटन
ने
अभी
तक
ऐसा
कोई
सबूत
पेश
नहीं
किया
है,
जिससे
सिद्ध
हो
सके
कि
भारत
पन्नू
की
हत्या
में
शामिल
था।
अमेरिका
ऐसा
कर
भारत
का
एक
संप्रभु
देश
के
तौर
पर
अपमान
कर
रहा
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…

10.
IPL
में
आज
PBKS
vs
RCB,
जो
टीम
हारी
वो
टूर्नामेंट
से
बाहर
हो
जाएगी
IPL
में
शाम
7:30
बजे
PBKS
और
RCB
के
बीच
मैच
खेला
जाएगा।
दोनों
टीमों
के
लिए
करो
या
मरो
मुकाबला
है,
जो
टीम
हारी
वो
बाहर
हो
जाएगी।
पंजाब
के
11
मैचों
में
4
जीत
और
7
हार
से
8
पॉइंट्स
हैं।
टीम
8वें
नंबर
पर
है।
RCB
के
भी
11
मैचों
में
4
जीत
और
7
हार
से
8
पॉइंट्स
हैं,
टीम
बेहतर
रन
रेट
के
कारण
पंजाब
से
ऊपर
7वें
नंबर
पर
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…
