MP News: पूर्व सीएम शिवराज बोले- कांग्रेसी विदेशी विचारों से प्रभावित होकर करते हैं काम, इनकी सही जगह इटली है

Khandwa News : Shivraj said Congressmen work influenced by foreign ideas their right place is Italy

खंडवा
पहुंचे
पूर्व
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान

विस्तार

मध्य
प्रदेश
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
गुरुवार
को
खंडवा
जिले
के
दौरे
पर
रहे।
वे
खंडवा
और
खरगोन
जिलों
के
भाजपा
प्रत्याशियों
के
समर्थन
में
जनसभा
करने
यहां
आए।
इस
दौरान
हवाई
पट्टी
पर
मीडिया
से
चर्चा
करते
हुए
उन्होंने
कांग्रेस
और
राहुल
गांधी
पर
जमकर
निशाना
साधा।
शिवराज
सिंह
ने
कहा
कि
कांग्रेसियों
की
सही
जगह
भारत
नहीं,
इटली
है।
कांग्रेस
को
भारतीय
संस्कृति
से
कोई
लेना
देना
नहीं
है।
उन्होंने
दावा
किया
कि
इस
चुनाव
में
भाजपा
अपने
दम
पर
370
सीटें
और
एनडीए
के
साथ
मिलकर
400
सीटें
हासिल
करेगी।


भाजपा
को
जीतना
था,
जीती,
और
आगे
भी
जीतेगी

खंडवा
पहुंचे
पूर्व
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
ने
मीडिया
से
चर्चा
करते
हुए
कहा
कि
यह
चुनाव
भाजपा
जीत
रही
है,
मोदी
जी
के
नेतृत्व
में।
लोगों
का
विश्वास
है
उनके
प्रति,
श्रद्धा
और
भक्ति
है
और
इसीलिए
पूरे
देश
में
अकेली
भाजपा
370
से
ज्यादा
सीटें
और
400
से
ज्यादा
सीटें
एनडीए
प्राप्त
करेगा।
कांग्रेस
और
इंडी
गठबंधन
के
4
तारीख
को
चमत्कार
होने
वाले
बयान
पर
पूर्व
मुख्यमंत्री
चौहान
ने
कहा
कि
यह
तो
वे
लोग
पहले
भी
कहते
थे,
विधानसभा
चुनाव
के
समय
में।
लोगों
ने
देख
लिया
कि
भाजपा
को
जीतना
था,
जीती
और
आगे
भी
जीतेगी।


पूर्व
सीएम
बोले-
राहुल
तो
बौखलाए
हुए
हैं

पूर्व
सीएम
चौहान
से
प्रियंका
गांधी
के
झोपड़ों
में
रहने
वाले
बयान
पर
ठहाका
लगाते
हुए
कहा
कि
अच्छा,
यह
लोग
झोपड़ी
में
रहते
हैं।
देख
कर
आए
हैं
कोई,
कहां
रहते
हैं
ये।
वहीं,
राहुल
गांधी
के
अडानी
और
अंबानी
के
घर
रेड
पढ़ने
के
सवाल
पर
शिवराज
सिंह
चौहान
ने
कहा
कि
राहुल
बौखलाए
हुए
हैं।
कांग्रेस
का
भारतीय
संस्कृति,
जीवन
मूल्यों,
परंपराओं
से
कोई
लेना-देना
नहीं
है।
यह
भारत
की
जड़ों
से
कटे
हुए
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन


इनकी
सही
जगह
भारत
नहीं,
इटली
है

शिवराज
सिंह
चौहान
ने
कांग्रेस
पर
निशाना
साधते
हुए
कहा
कि
इनके
नेता
और
इनके
सलाहकार
कहते
हैं
कि
कोई
चीन
जैसा
लगता
है,
कोई
नेपाल
जैसा
लगता
है,
कोई
कहीं
जैसा
लगता
है।
अरे
हम
सब
भारत
मां
के
लाल
हैं,
भेदभाव
का
सवाल
कहां
हैं।
एक
ही
चेतना
सब
में
है
और
हम
सब
एक
हैं।
अलग
भाषा
अलग
वेश,
फिर
भी
अपना
एक
देश
है।
इनका
भारत
की
जड़ों
से,
विचार
से,
जनता
से,
माटी
से
कोई
लेना
देना
है
ही
नहीं।
यह
तो
विदेशी
विचारों
से
प्रभावित
होकर
काम
करते
हैं।
इनकी
सही
जगह
भारत
नहीं
इटली
है।