ओडिशा के सत्यनारायण कैसे बने सैम पित्रोदा: इंदिरा भारत लाईं, राजीव के खास दोस्त रहे; 7 चर्चित बयान, जिनसे हुई कांग्रेस की फजीहत

ओडिशा के सत्यनारायण कैसे बने सैम पित्रोदा: इंदिरा भारत लाईं, राजीव के खास दोस्त रहे; 7 चर्चित बयान, जिनसे हुई कांग्रेस की फजीहत


39
मिनट
पहले
लेखक:
मनोज
थायत

  • कॉपी
    लिंक


‘आज
बहुत
गुस्से
में
हूं।
कोई
गाली
दे,
मुझे
गुस्सा
नहीं
आता।
सहन
कर
लेता
हूं,
लेकिन
आज
शहजादे
के
फिलॉसफर
ने
इतनी
बड़ी
गाली
दी
है,
जिसने
मुझमें
गुस्सा
भर
दिया
है।
कोई
मुझे
ये
बताए
कि
क्या
मेरे
देश
में
चमड़ी
के
आधार
पर
योग्यता
तय
होगी।’

तेलंगाना
के
वारंगल
की
एक
रैली
में
पीएम
मोदी
ने
ये
बातें
कहीं।
वो
इंडियन
ओवरसीज
कांग्रेस
के
अध्यक्ष
सैम
पित्रोदा
के
एक
बयान
पर
नाराजगी
जता
रहे
थे।
दरअसल,
सैम
ने

स्टेट्समैन
को
दिए
एक
इंटरव्यू
में
कहा
था,
‘हम
भारत
जैसे
विविधता
वाले
देश
को
एक
साथ
रख
सकते
हैं।
जहां
ईस्ट
के
लोग
चाइनीज
जैसे,
वेस्ट
के
लोग
अरेबियन
जैसे,
नॉर्थ
के
लोग
गोरों
जैसे
और
साउथ
के
लोग
अफ्रीकन
जैसे
दिखते
हैं।’

पिछले
कई
बयानों
की
तरह
सैम
पित्रोदा
के
इस
बयान
से
भी