
मतदान
के
लिए
प्रेरित
करतीं
छात्राएं
–
फोटो
:
ANI
विस्तार
इंदौर
में
लोकसभा
चुनाव
के
लिए
13
मई
को
मतदान
होना
है।
अगर
किसी
मतदाता
को
बीएलओ
के
द्वारा
मतदान
पर्ची
नहीं
दी
गई
है
तो
उसकी
सूचना
आज
10
मई
को
देने
पर
उन्हें
मूवी
के
दो
टिकिट
फ्री
दिए
जाएंगे।
कलेक्टर
आशीष
सिंह
ने
नागरिकों
से
अपील
की
है
कि
यदि
उनको
मतदाता
पर्ची
नहीं
मिली
हो
तो
वे
अपनी
शिकायत
दर्ज
करवा
सकते
हैं।
वे
नाम,
मोबाइल
नंबर,
विधानसभा
क्षेत्र
और
मतदान
केन्द्र
की
जानकारी
के
साथ
वाट्सएप
नंबर
या
टेलीफोन
नंबर
पर
दर्ज
करा
सकते
हैं।
यह
सूचना
जिले
की
निर्वाचन
हेल्प
लाइन
वाट्सएप
नंबर
9399338398
या
लैंड
लाइन
नंबर
0731-2470104
या
0731-2470105
पर
10
मई
को
दर्ज
कराई
जा
सकती
है।
सही
सूचना
देने
वाले
इंदौर
के
मतदाताओं
को
शहर
के
सिनेमा
थियेटर
में
फिल्म
देखने
के
लिए
दो
फ्री
मूवी
टिकट
दी
जाएगी।
कलेक्टर
ने
शहर
के
मतदाताओं
से
अपील
की
है
कि
वे
13
मई
को
लोकसभा
चुनाव
के
लिए
अपने
मताधिकार
का
उपयोग
जरूर
करें।
इंदौर
जिले
को
मतदान
में
नंबर
वन
बनाया
जाएगा।
उन्होंने
कहा
है
कि
मतदाता
मतदान
के
लिए
मतदाता
सूचना
पर्ची
के
साथ
परिचय
दस्तावेज
जरूर
साथ
लेकर
जाएं।
मतदाता
पर्ची
के
लिए
पहले
आखिरी
तारीख
8
मई
थी
लेकिन
फिर
इसे
9
मई
तक
किया
गया।
अब
10
मई
को
मतदाता
अपनी
शिकायत
दर्ज
करवा
सकते
हैं।