तेलंगाना में BRS में भगदड़, BJP-कांग्रेस के लिए मौका: 9 से 1 सीट पर आ सकती है KCR की पार्टी, हैदराबाद में ओवैसी ही किंग

तेलंगाना में BRS में भगदड़, BJP-कांग्रेस के लिए मौका: 9 से 1 सीट पर आ सकती है KCR की पार्टी, हैदराबाद में ओवैसी ही किंग


हैदराबाद
34
मिनट
पहले
लेखक:
देवांशु
तिवारी,
हर्ष
पटेल
और
उदित
शर्मा

  • कॉपी
    लिंक

दो
साल
पहले
तक
तेलंगाना
राष्ट्र
समिति,
यानी
TRS
तेलंगाना
की
सबसे
मजबूत
पार्टी
थी।
तब
CM
रहे
के.
चंद्रशेखर
राव
राष्ट्रीय
राजनीति
में
पैर
पसार
रहे
थे।
5
अक्टूबर,
2022
को
पार्टी
का
नाम
बदलकर
भारत
राष्ट्र
समिति
रख
लिया।
बस
यहीं
से
वक्त
बदल
गया।

देश
की
राजनीति
में
जगह
बनाने
की
ख्वाहिश
लेकर
चल
रहे
चंद्रशेखर
राव
तेलंगाना
में
ही
सरकार
नहीं
बचा
पाए।
2023
के
विधानसभा
चुनाव
में
पार्टी
सिर्फ
39
सीटें
जीत
पाई
और
सत्ता
से
बाहर
हो
गई।

हालत
ऐसी
है
कि
नेता
पार्टी
छोड़कर
जा
रहे
हैं।
चुनाव
से
पहले