Bhopal News: प्रगति पेट्रोल पंप के पीछे कबाड़ी की दुकानों में आग लगी, दो घंटे में काबू पाया

Bhopal News: Fire broke out in scrap shops behind Pragati petrol pump, brought under control in two hours

आग
(सांकेतिक)-
fire
(demo)


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

एमपी
नगर
जोन
में
स्थित
प्रगति
पेट्रोल
पंप
के
पीछे
कबाड़े
की
दुकानों
में
कल
देर
रात
अचानक
आग
लग
गई।
आग
लगने
से
पूरे
इलाके
में
दहशत
फैल
गई।
आग
इतनी
भीषण
थी
कि
दो
घंटे
में
उस
पर
काबू
पाया
जा
सके।
आग
लगने
के
मुख्य
कारणों
का
अभी
खुलासा
नहीं
हो
सका
है।
पुलिस
प्राथमिक
तौर
पर
आग
लगने
का
कारण
बिजली
का
शार्ट
सर्किट
होना
बताया
जा
रहा
है।

पुलिस
के
मुताबिक
बीती
रात
खबर
मिली
थी
कि
कबाड़
की
दुकानों
में
आग
लग
गई।
आग
लगने
की
खबर
लगते
ही
फतेहगढ़,
पुल
बोगदा,
माता
मंदिर
फायर
स्टेशन
से
दमकलें
मौके
पर
पहुंची
और
आग
पर
काबू
पाया।
कबाड़
में
प्लास्टिक,
नॉयलोन
और
कागज
होने
से
आग
तेजी
से
फैल
गई
थी।
आग
की
लपटें
काफी
ऊंची
उठ
गईं।
इस
कारण
उसे
बुझाने
में
खासी
मशक्कत
करना
पड़ी।
दुकानों
के
आसपास
भी
काफी
कबाड़
जमा
था।
आग
लगने
की
वजह
फिलहाल
सामने
नहीं
आई
है।
आग
लगने
से
दुकानों
में
रखा
लाखों
रुपए
का
माल
पूरी
तरह
से
पूरी
तरह
से
जलकर
राख
हो
गया।
पुलिस
का
कहना
है
कि
आग
लगने
के
मुख्य
कारणों
की
जांच
की
जा
रही
है।
फिलहाल
पुलिस
मामले
की
जांच
में
जुटी
हुई
है।