न्यूज इन ब्रीफ@2 PM: नवनीत राणा पर FIR, बोली थीं- राहुल को दिया वोट पाकिस्तान जाएगा; मोदी बोले- नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा दफनाना चाहते

न्यूज इन ब्रीफ@2 PM: नवनीत राणा पर FIR, बोली थीं- राहुल को दिया वोट पाकिस्तान जाएगा; मोदी बोले- नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा दफनाना चाहते


4
मिनट
पहले
लेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
दोपहर
2
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
नवनीत
राणा
के
खिलाफ
FIR
दर्ज;
हैदराबाद
में
बोलीं
थीं-
राहुल
को
दिया
वोट
पाकिस्तान
जाएगा

अमरावती
से
निर्दलीय
सांसद
और
भाजपा
उम्मीदवार
नवनीत
राणा
के
खिलाफ
हैदराबाद
में
FIR
दर्ज
हुई
है।
राणा
ने
कहा
था
कि,
अगर
आप
राहुल
गांधी
को
वोट
देते
हैं
तो
आपका
वोट
पाकिस्तान
को
जाएगा।
उधर
15
सेकेंड
वाले
नवनीत
के
बयान
पर
ओवैसी
ने
कहा-
कि
छोटे
को
समझाकर
रखा
है,
बताइए
छोड़
दूं
क्या।


पढ़ें
पूरी
खबर…


2.
मोदी
बोले-
नकली
शिवसेना
मुझे
जिंदा
दफनाना
चाहती
है,
कांग्रेस
कहती
है
कि
मोदी
तेरी
कब्र
खुदेगी

पीएम
मोदी
आज
3
राज्यों
के
दौरे
पर
हैं।
महाराष्ट्र
के
नंदूरबार
में
उन्होंने
कहा-
एक
तरफ
कांग्रेस
है,
जो
कहती
है
कि
मोदी
तेरी
कब्र
खुदेगी।
दूसरी
तरफ
नकली
शिवसेना
मुझे
जिंदा
दफनाने
की
बात
करती
है।
इसके
बाद
पीएम
तेलंगाना
जाएंगे।
रात
में
ओडिशा
के
भुवनेश्वर
में
रोड
शो
होगा।
महाराष्ट्र
की
11,
ओडिशा
की
चार
और
तेलंगाना
की
सभी
17
सीटों
पर
13
मई
को
चौथे
फेज
में
वोटिंग
होगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
नरेंद्र
दाभोलकर
हत्याकांड
में
दो
लोगों
को
उम्रकैद;
पुणे
की
कोर्ट
ने
11
साल
बाद
फैसला
सुनाया

महाराष्ट्र
अंधश्रद्धा
निर्मूलन
समिति
के
प्रमुख
नरेंद्र
दाभोलकर
हत्याकांड
में
11
साल
बाद
कोर्ट
का
फैसला

गया।
पुणे
की
स्पेशल
कोर्ट
ने
आरोपी
सचिन
अंदुरे
और
शरद
कलस्कर
को
उम्रकैद
की
सजा
सुनाई
है।
हत्याकांड
का
मास्टर
माइंड
माने
जा
रहे
डॉक्टर
विरेंद्र
सिंह
तावड़े
के
अलावा
विक्रम
भावे
और
संजीव
पुनालकेर
को
कोर्ट
ने
बरी
कर
दिया
है।
हत्याकांड
में
कुल
5
आरोपी
थे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
छत्तीसगढ़
में
5
दिन
तक
बारिश
का
अलर्ट:
MP
में
आज
ओले
गिरेंगे;
राजस्थान
में
हीटवेव

छत्तीसगढ़,
महाराष्ट्र
समेत
20
राज्यों
में
आज
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
वहीं,
मध्य
प्रदेश
में
ओले
गिर
सकते
हैं।
राजस्थान
में
हीटवेव
की
चेतावनी
है।
फलोदी
जिले
में
शुक्रवार
को
तापमान
46.2
डिग्री
रिकॉर्ड
किया
गया।
बिहार
में
13
मई
तक
लोगों
को
गर्मी
से
राहत
मिलेगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
बांके
बिहारी
के
2
लाख
भक्तों
ने
किए
चरण
दर्शन:
साल
में
सिर्फ
एक
बार
होते
हैं;
1
किमी
लंबी
लाइन

मथुरा
के
वृंदावन
में
अक्षय
तृतीया
पर
आज
बांके
बिहारी
के
चरण
दर्शन
कराए
गए।
चरण
दर्शन
साल
में
सिर्फ
एक
बार
कराए
जाते
हैं।
2
लाख
से
ज्यादा
भक्त
दर्शन
कर
चुके
हैं।
गेट
नंबर-2
पर
एक
किमी
लंबी
लाइन
लगी
है।
प्रशासन
को
शाम
तक
10
लाख
भक्तों
के
पहुंचने
का
अनुमान
है।
12
से
4
बजे
तक
मंदिर
बंद
रहेगा।


पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
मालदीव
से
सभी
भारतीय
सैनिकों
की
वापसी,
मुइज्जू
ने
6
महीने
में
पूरा
किया
‘इंडिया
आउट’
एजेंडा

भारत
ने
मालदीव
से
अपने
सभी
सैनिकों
को
वापस
बुला
लिया
है।
मालदीव
में
करीब
88
भारतीय
सैनिक
थे।
ये
दो
हेलिकॉप्टर
और
एक
एयरक्राफ्ट
का
ऑपरेशन
संभालते
थे।
इनका
इस्तेमाल
रेस्क्यू
या
सरकारी
कामों
में
किया
जाता
था।
मालदीव
के
राष्ट्रपति
मुइज्जू
ने
6
महीने
में
‘इंडिया
आउट’
एजेंडा
पूरा
कर
लिया।


पढ़ें
पूरी
खबर…


7.
BCCI
नए
कोच
के
लिए
जल्द
आवेदन
मंगाएगा,
द्रविड़
का
जून
में
खत्म
होगा
कार्यकाल

टीम
इंडिया
को
जल्द
ही
नया
हेड
कोच
मिल
सकता
है।
BCCI
सचिव
जय
शाह
ने,
बोर्ड
जल्द
ही
हेड
कोच
के
पद
के
लिए
विज्ञापन
जारी
करने
जा
रहा
है।
मौजूदा
कोच
राहुल
द्रविड़
का
कार्यकाल
जून
में
पूरा
हो
रहा
है।
वह
नवंबर
2021
में
दो
साल
के
लिए
चीफ
कोच
अपॉइंट
हुए
थे।
बाद
में
बोर्ड
ने
उनका
कार्यकाल
7
महीने
और
बढ़ा
दिया।


पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
चार
धाम
यात्रा
शुरू,
केदारनाथ
के
कपाट
खुले:
जीरो
डिग्री
टेम्प्रेचर
के
बीच
10
हजार
श्रद्धालु
मौजूद

उत्तराखंड
की
चार
धाम
यात्रा
शुरू
हो
गई
है।
केदारनाथ
के
कपाट
सुबह
6:55
बजे
खोले
गए।
यमुनोत्री
और
गंगोत्री
के
कपाट
भी
खुल
गए।
बद्रीनाथ
मंदिर
में
दर्शन
12
मई
से
होंगे।
इन
धामों
पर
दिन
का
तापमान
0
से
3
डिग्री
दर्ज
किया
जा
रहा
है।
वहीं,
रात
में
पारा
माइनस
में
पहुंच
रहा
है।
इसके
बावजूद
केदारनाथ
धाम
से
16
किमी
पहले
गौरीकुंड
में
करीब
10
हजार
श्रद्धालु
पहुंच
चुके
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


9.
केजरीवाल
को
जमानत
मिलेगी
या
नहीं,
SC
आज
सुनाएगा
फैसला;
1
अप्रैल
से
तिहाड़
में
बंद
हैं

शराब
नीति
मामले
में
दिल्ली
CM
अरविंद
केजरीवाल
को
तिहाड़
जेल
में
आज
40
दिन
पूरे
हो
गए
हैं।
सुप्रीम
कोर्ट
आज
उनकी
जमानत
पर
फैसला
सुनाएगी।
7
मई
को
अदालत
ने
ED
से
कहा
था,
केजरीवाल
मौजूदा
मुख्यमंत्री
हैं।
चुनाव
5
साल
में
एक
बार
आते
हैं।
9
मई
को
ED
ने
जवाब
दिया
कि
किसी
नेता
को
प्रचार
के
लिए
आज
तक
जमानत
नहीं
मिली
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


10.
मणिशंकर
अय्यर
बोले-
पाकिस्तान
को
इज्जत
दे
भारत,
उसके
पास
परमाणु
बम
है

कांग्रेस
नेता
मणिशंकर
अय्यर
ने
कहा
है
कि
भारत
को
पाकिस्तान
को
इज्जत
देनी
चाहिए।
यह
नहीं
भूलना
चाहिए
कि
उसके
पास
भी
परमाणु
बम
है।
कोई
सिरफिरा
आया
तो
हम
पर
इसका
इस्तेमाल
कर
सकता
है।
चार
दिन
पहले
जम्मू-कश्मीर
के
पूर्व
CM
फारूक
अब्दुल्ला
ने
कहा
था,
पाकिस्तान
ने
चूड़ियां
नहीं
पहन
रखी
हैं
और
उसके
पास
परमाणु
बम
भी
हैं
जो
हम
पर
गिरेंगे।


पढ़ें
पूरी
खबर…