
-
Hindi
News -
Sports -
Cricket -
MS
Dhoni
|
IPL
2024
GT
Vs
CSK
Match
Report
Analysis;
Shubman
Gill
|
Ruturaj
Gaikwad
|
Ravindra
Jadeja
|
Rashid
Khan
अहमदाबाद17
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक

शुभमन
गिल
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
रहे।
उन्होंने
55
बॉल
पर
104
रन
की
पारी
खेली।
गुजरात
टाइटंस
ने
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
2024
के
59वें
मैच
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
35
रन
से
हरा
दिया।
इसी
के
साथ
टाइटंस
ने
प्लेऑफ
की
उम्मीदें
कायम
रखी
हैं।
इस
जीत
से
टीम
10
अंक
के
साथ
8वें
नंबर
पर
है,
वहीं,
चेन्नई
12
अंक
के
साथ
चौथे
नंबर
पर
हैं।
चेन्नई
ने
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
चुनी।
गुजरात
ने
20
ओवर
में
3
विकेट
के
नुकसान
पर
231
रन
बनाए।
जवाब
में
चेन्नई
की
टीम
20
ओवर
में
8
विकेट
पर
196
रन
ही
बना
सकी।
शुभमन
गिल
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
रहे।
उन्होंने
55
बॉल
पर
104
रन
बनाए।
प्लेयर्स
परफॉमेंस
:
गिल-सुदर्शन
के
शतक;
मोहित
शर्मा
को
3
विकेट
GT
के
कप्तान
शुभमन
गिल
(104
रन)
ने
IPL
इतिहास
का
100वां
शतक
जमाया।
गिल
के
बाद
साई
सुदर्शन
(103
रन)
ने
भी
करियर
की
पहली
सेंचुरी
पूरी
की।
दोनों
ने
210
रन
की
ओपनिंग
पार्टनरशिप
की।
तुषार
देशपांडे
ने
2
विकेट
लिए।
CSK
से
डेरिल
मिचेल
ने
63
रन,
मोईन
अली
ने
56
रन,
एमएस
धोनी
ने
26
और
शिवम
दुबे
21
रन
बनाए।
मोहित
शर्मा
ने
3
और
राशिद
खान
ने
2
विकेट
लिए।
GT
के
मैच
विनर्स




CSK
के
खिलाड़ियों
का
प्रदर्शन



चेन्नई
की
हार
के
कारण
-
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
चुनी
चेन्नई
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
चुनी
और
गुजरात
ने
पहले
बैटिंग
करते
हुए
होमग्राउंड
में
231
रन
का
स्कोर
खड़ा
किया।
शुभमन
गिल
ने
104
और
साई
सुदर्शन
ने
103
रन
की
पारियां
खेलीं। -
गिल-सुदर्शन
को
आउट
नहीं
कर
सके
चेन्नई
के
गेंदबाज
गुजरात
के
ओपनर्स
को
आउट
नहीं
कर
सके।
पावरप्ले
में
गुजरात
ने
58/0
रन
बना
लिए
थे।
चेन्नई
को
पहली
सफलता
18वें
ओवर
में
मिली।
तब
तक
गुजरात
200
रन
का
आंकड़ा
पार
कर
चुका
था। -
रन
चेज
में
खराब
शुरुआत,
10
पर
तीन
विकेट
गंवाए
231
रन
का
टारगेट
चेज
कर
रही
चेन्नई
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
ने
पावरप्ले
के
अंदर
तीन
विकेट
गंवा
दिए
थे।
एक
समय
टीम
का
स्कोर
10/3
रहा। -
टॉप
ऑर्डर
फेल
रहा,
टॉप-3
ने
2
रन
बनाए
जवाबी
पारी
में
चेन्नई
का
टॉप
ऑर्डर
फेल
रहे।
अजिंक्य
रहाणे
1,
रचिन
रवींद्र
1
और
ऋतुराज
गायकवाड
शून्य
पर
आउट
हो
गए। -
मोहित-राशिद
की
गेंदबाजी
मोहित
शर्मा
और
राशिद
खान
ने
शानदार
गेंदबाजी
की।
दोनों
ने
मिलकर
5
विकेट
चटकाए।
मोहित
ने
3
विकेट
और
राशिद
खान
ने
2
झटके।
यहां
से
मैच
रिपोर्ट…
गुजरात
की
शानदार
शुरुआत,
पावरप्ले
में
स्कोर
58/0
कप्तान
शुभमन
गिल
और
साई
सुदर्शन
ने
गुजरात
को
मजबूत
शुरुआत
दिलाई।
टीम
ने
पावरप्ले
में
बिना
नुकसान
के
58
रन
बना
लिए
थे।

गिल-सुदर्शन
की
ओपनिंग
साझेदारी
गिल
और
साई
सुदर्शन
ने
210
रन
की
ओपनिंग
साझेदारी
की।
यह
गुजरात
की
ओर
से
सबसे
बड़ी
साझेदारी
रही।
दोनों
ने
सीजन
की
सबसे
बड़ी
पार्टनरशिप
की।

रन
चेज
:
चेन्नई
की
खराब
शुरुआत
232
रन
का
टारगेट
चेज
कर
रही
चेन्नई
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
पावरप्ले
में
3
विकेट
पर
43
रन
बना
सकी।

डेरिल-मोइन
ने
संभाला,
शतकीय
साझेदारी
10
रन
पर
तीन
विकेट
गंवाने
के
बाद
डेरिल
मिचेल
और
मोइन
अली
ने
चौथे
विकेट
के
लिए
शतकीय
साझेदारी
की।

मैच
के
लिए
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11
चेन्नई
सुपर
किंग्स
:
ऋतुराज
गायकवाड
(कप्तान),
रचिन
रवींद्र,
डेरिल
मिचेल,
मोईन
अली,
शिवम
दुबे,
रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी,
मिचेल
सैंटनर,
शार्दूल
ठाकुर,
तुषार
देशपांडे
और
सिमरजीत
सिंह।
इम्पैक्ट
प्लेयर
:
अजिंक्य
रहाणे।
गुजरात
टाइटंस
:
शुभमन
गिल
(कप्तान),
साई
सुदर्शन,
डेविड
मिलर,
शाहरुख
खान,
मैथ्यू
वेड
(विकेटकीपर),
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
नूर
अहमद,
उमेश
यादव,
मोहित
शर्मा
और
कार्तिक
त्यागी।
इम्पैक्ट
प्लेयर
:
संदीप
वॉरियर।
खबरें
और
भी
हैं…