Etah: सड़क हादसों में एक की मौत… पांच लोग घायल, भाई ने कहा-हादसा नहीं हत्या है

Etah:                                    सड़क हादसों में एक की मौत… पांच लोग घायल, भाई ने कहा-हादसा नहीं हत्या है

विस्तार

उत्तर
प्रदेश
के
एटा
में
अलग-अलग
थाना
क्षेत्रों
में
हुए
सड़क
हादसों
में
एक
युवक
की
मौत
हो
गई।
वहीं
पांच
अन्य
घायल
हो
गए।
सभी
घायलों
का
मेडिकल
कॉलेज
में
उपचार
चल
रहा
है।
मृतक
के
भाई
ने
हत्या
किए
जाने
का
आरोप
लगाया। 

बागवाला
थाना
क्षेत्र
में
गोलाकुंआ
से
आगे
नहर
के
पास
28
मार्च
को
सड़क
हादसे
में
लोहाखार
निवासी
संदीप
घायल
हो
गया
था।
जिसका
आगरा
के
निजी
अस्पताल
में
इलाज
चल
रहा
था।
मंगलवार
की
देर
रात
उसने
दम
तोड़
दिया।
इसके
बाद
उसके
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
मेडिकल
कॉलेज
भेजा
गया
है।
वहीं
मृतक
के
भाई
सोनू
ने
गांव
के
ही
राजू
पर
हत्या
का
आरोप
लगाया
है।

सोनू
ने
बताया
कि
वह
परिवार
सहित
राजस्थान
में
ईंट-भट्ठे
पर
मजदूरी
का
काम
करता
है।
जहां
राजू
ठेकेदारी
का
काम
करता
है।
23
मार्च
को
संदीप
का
फोन
आया
था
कि
कुछ
लोग
उसे
परेशान
कर
रहे
हैं।
साथ
ही
होली
के
त्योहार
पर
घर
जाने
के
लिए
मना
कर
रहे
हैं।
इसके
बाद
हम
लोगों
ने
बड़ी
मुश्किल
से
राजू
को
समझाकर
संदीप
को
घर
बुलाया
था। 

यहां
आने
के
बाद
28
मार्च
को
राजू
ने
फिर
से
संदीप
को
कॉल
किया।
जब
नहीं
गया
तो
बाइक
लेकर
घर

गया।
वहां
से
जबरदस्ती
उसको
अपने
साथ
ले
गया।
रात
में
सड़क
हादसा
हो
गया
जिसमें

तो
राजू
को
चोट
आई
और

ही
बाइक
क्षतिग्रस्त
हुई।
अकेला
संदीप
ही
कैसे
घायल
हो
गया।
घटना
को
देखकर
लग
रहा
है
कि
इन
लोगों
ने
मेरे
भाई
की
हत्या
की
है।

थाना
कोतवाली
देहात
क्षेत्र
के
गांव
चांदपुर
के
पास
दो
ट्रकों
की
आमने-सामने
की
भिड़ंत
हो
गई।
इसमें
उपेंद्र
कुमार
निवासी
महाराजपुर
थाना
जसरथपुर

राशिद
निवासी
गांव
किल्ला,
थाना
सदर,
जिला
शाहजहांपुर,
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।
स्थानीय
लोगों
ने
इनको
मेडिकल
कॉलेज
में
भर्ती
कराया
है।
जहां
इनका
उपचार
चल
रहा
है।

थाना
पिलुआ
को
गांव
भदवास
निवासी
गीता
देवी
अपने
पति
जुगेंद्र
सिंह
के
साथ
भोले
बाबा
के
सत्संग
में
मंगलवार
को
पटियाली
गई
थी।
जहां
से
लौटते
समय
कस्बा

थाना
सिढ़पुरा
के
पास
बाइक
से
गिर
गई।
घायल
अवस्था
में
उसको
मेडिकल
कॉलेज
में
भर्ती
कराया
गया
है।
कोतवाली
नगर
के
मोहल्ला
जाटवपुरा
निवासी
केदारी
और
कस्बा
बागवाला
निवासी
शिवकुमार
भी
सड़क
हादसों
में
घायल
हुए
हैं।
सभी
का
मेडिकल
कॉलेज
में
उपचार
चल
रहा
है।