05:11
AM11
मई
2024
-
कॉपी
लिंक
सुप्रीम
कोर्ट
में
अब
आगे
क्या
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा,
‘गिरफ्तारी
के
खिलाफ
केजरीवाल
की
याचिका
पर
बहस
अगले
सप्ताह
जारी
रहेगी।
20
मई
से
शुरू
होने
वाली
गर्मी
की
छुट्टियों
से
पहले
याचिका
पर
फैसला
सुनाने
का
प्रयास
करेगी।’
जस्टिस
संजीव
खन्ना
और
जस्टिस
दीपांकर
दत्ता
की
बेंच
ने
कहा,
‘केजरीवाल
की
अंतरिम
जमानत
की
शर्तें
AAP
नेता
संजय
सिंह
की
जमानत
पर
लगाई
गई
शर्तों
के
समान
होंगी।’
संजय
सिंह
को
एक
अप्रैल
को
इसी
मामले
में
जमानत
दी
गई
थी।
कोर्ट
ने
संजय
सिंह
की
जमानत
के
लिए
तीन
शर्तें
रखी
थीं।
-
वे
जेल
से
बाहर
जाकर
आबकारी
नीति
केस
से
जुड़ी
कोई
बयानबाजी
नहीं
करेंगे। -
अपना
पासपोर्ट
सरेंडर
करेंगे। -
दिल्ली
से
बाहर
जाने
पर
जांच
एजेंसी
को
बताएंगे
और
अपनी
लाइव
लोकेशन
शेयर
करेंगे।