Bhopal Crime: शख्स ने गाय के साथ की गंदी हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal
Crime:
जिस
गौमाता
को
देखकर
हमारे
मन
श्रद्धा
और
आदर
भाव
आते
हैं,
कुछ
वहशी
उसके
लिए
भी
अपनी
घृणित
मानसिकता
दिखाने
से
नहीं
चूक
रहे।
राजधानी
के
घनी
आबादी
वाले
इलाके
छोला
में
एक
कुत्सित
मानसिकता
के
व्यक्ति
छोटू
मालवीय
ने
मैदान
में
बैठी
गाय
के
साथ
दुष्कर्म
कर
डाला।
आसपास
के
लोगों
ने
इस
घटिया
हरकत
को
वीडियो
में
भी
कैद
कर
लिया।
बाद
में
छोटू
को
पकड़कर
पुलिस
के
हवाले
भी
कर
दिया।

Man did dirty work with cow in Bhopal

जांच
में
जुटी
पुलिस


फोटो
:
अमर
उजाला
डिजिटल

विस्तार

मामला
भानपुर
क्षेत्र
का
है।
यहां
रहने
वाले
छोटू
मालवीय
पिता
कालूराम
मालवीय
को
पकड़
कर
छोला
मंदिर
थाना
पहुंचे।
इन्होने
लिखित
शिकायत
दर्ज
कराई
है
कि
छोटू
मालवीय
ने
मैदान
में
बैठी
हुई
गाय
के
साथ
गंदी
हरकत
की
है।
छोटू
की
इस
हरकत
को
आसपास
की
महिलाओं
ने
देखा
भी
और
पूरी
घटना
को
अपने
मोबाइल
कैमरे
से
वीडियो
में
भी
कैद
कर
लिया
है।
क्षेत्रीय
रहवासियों
सतीश
धौलपुरिया,
विनोद
जोहरे,
रोहन
नीलकंठ,
प्रदीप
चौरसिया,
मयंक
प्रताप
सिंह
की
शिकायत
पर
पुलिस
ने
आरोपी
छोटू
मालवीय
के
खिलाफ
भादवि
की
धारा
377
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।


लोगों
में
नाराजगी

छोटू
मालवीय
की
इस
घटिया
हरकत
को
लेकर
छोला
क्षेत्र
में
नाराजगी
पसरी
हुई
है।
लोगों
का
कहना
है
कि
छोटू
जैसे
लोगों
पर
सख्त
कार्रवाई
होना
चाहिए।
इसके
खिलाफ
महज
बलात्कार
का
प्रकरण
दर्ज
करके
मामला
खत्म
नहीं
होना
चाहिए,
बल्कि
ऐसे
व्यक्ति
के
खिलाफ
एनएसए
जैसी
कार्रवाई
की
जाना
चाहिए।