Hathras: आंधी ने दिया बिजली को तगड़ा झटका, कहीं तार टूटे तो कहीं खंभा, 12 मई को यहां आपूर्ति रहेगी ठप May 11, 2024 by cntrks हाथरस में आंधी और तेज हवाओं ने बिजली सिस्टम को तगड़ा झटका दिया। कहीं तार टूटकर गिर गए तो कहीं फीडरों में ब्रेक डाउन हो गया। इस कारण शहर और ग्रामीण अंचल के कई इलाकों में दो से चार घंटे तक बिजली ठप रही।