
गाटर
घाट
के
पास
कलयुगी
मां
ने
छोड़ा
आठ
माह
का
शिशु
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
प्रदेश
के
कटनी
जिले
में
एक
बार
फिर
नदी
किनारे
नवजात
शिशु
मिलने
से
क्षेत्र
में
हड़कंप
मच
गया।
जानकारी
के
मुताबिक
कोतवाली
थाना
क्षेत्र
के
गाटर
घाट
के
पास
देर
शाम
प्री-मेच्योर
शिशु
मिला,
जिसे
देखने
राहगीरों
और
स्थानीय
लोगों
की
भीड़
इकट्ठी
हो
गई।
जिसकी
जानकारी
लोगों
ने
कोतवाली
पुलिस
को
दी,
जिसके
बाद
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
मृत
शिशु
के
पंचनामे
की
कार्रवाई
पूरी
करते
हुए
उसके
शव
को
जिला
अस्पताल
में
भेजा
है।
थाना
प्रभारी
आशीष
कुमार
शर्मा
ने
बताया
कि
नदी
किनारे
मिले
भ्रूण
की
उम्र
करीब
7-8
माह
आंकी
जा
रही
है।
कहा
जा
रहा
है
कि
शिशु
को
पुल
के
ऊपर
से
फेंका
है,
जिससे
शिशु
का
अंग
भंग
हो
जाने
से
यह
पता
नहीं
लगाया
जा
सका
कि
शिशु
बालक
है
या
बालिका।
बता
दें
कि
3
माह
पहले
भी
कटनी
नदी
के
गाटर
घाट
में
एक
नवजात
बालिका
मिली
थी।
इसके
ठीक
3
माह
बाद
दूसरे
भ्रूण
का
मिलना
अपने
आप
में
बड़ी
बात
है।
फिलहाल
पुलिस
ने
अज्ञात
में
विभिन्न
धाराओं
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
करते
हुए
कलयुगी
मां
का
पता
लगाने
में
जुटी
हुई
है।
विज्ञापन
विज्ञापन