
राष्ट्रीय
ध्वज
को
सलामी
देते
आरपीएफ
का
स्टॉफ
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश
के
खंडवा
नगर
स्थित
रेलवे
स्टेशन
पर
लगा
राष्ट्रीय
ध्वज
शनिवार
शाम
बदला
गया।
बता
दें
कि जिले
का
सबसे
ऊंचा
और
100
फीट
की
ऊंचाई
पर
खंडवा
स्टेशन
पर
लगाया
गया
यह
राष्ट्रीय
ध्वज
क्षतिग्रस्त
अवस्था
में
ही
लहरा
रहा
था,
जिसको
लेकर
जिम्मेदार
अधिकारियों
का
भी
ध्यान
इस
ओर
नहीं
गया
था।
इस
पर
अमर
उजाला
ने
प्रमुखता
से
इस
खबर
को
पब्लिश
किया
था।
वहीं,
खबर
पब्लिश
होने
के
बाद
शनिवार
को
स्टेशन
प्रबंधक
और
आरपीएफ
के
स्टाफ
ने
क्षतिग्रस्त
राष्ट्रीय
ध्वज
को
सम्मान
पूर्वक
नए
ध्वज
से
बदल
दिया
गया।
सेंट्रल
रेलवे
के
खंडवा
नगर
स्थित
रेलवे
स्टेशन
खंडवा
जंक्शन
के
मुख्य
प्रवेश
द्वार
पर,
100
फीट
की
ऊंचाई
पर
लगाया
गया। 20
बाय
30
का
राष्ट्रीय
ध्वज
पिछले
कुछ
दिनों
से
क्षतिग्रस्त
अवस्था
में
लहरा
रहा
था, जिसको
लेकर
अमर
उजाला
में
खबर
भी
पब्लिश
की
गई
थी।
वहीं,
मध्य
रेल
के
भुसावल
स्थित
अधिकारियों
एवं
खंडवा
स्टेशन
के
प्रबंधक
को
भी
इसकी
जानकारी
दी
गई
थी।
इसके
बाद
आनन-फानन
में
स्टेशन
प्रबंधक
एवं
आरपीएफ
के
स्टाफ
ने
मौके
पर
पहुंच
कर
राष्ट्रीय
ध्वज
को
देखा,
जहां
ध्वज
के
क्षतिग्रस्त
अवस्था
में
दिखने
पर
उसे
सम्मान
पूर्वक
नीचे
उतार
कर
चेंज
करने
की
प्रक्रिया
की
गई।
वहीं,
इस
संंबंध में
जानकारी
देते
हुए
आरपीएफ
के
सब
इंस्पेक्टर
देवेंद्र
सिंह
ने
बताया
कि
रेलवे
के
इलेक्ट्रिक
विभाग
ने
ध्वज
को
नीचे
उतारा
तो
वहीं
आरपीएफ
स्टाफ
ने
ससम्मान
क्षतिग्रस्त
हुए
ध्वज
को
चेंज
करते
हुए
नया
ध्वज
लगाया, जिसे
इलेक्ट्रिक
विभाग
के
द्वारा
वापस
ऊंचाई
पर
चढ़ाते
हुए
पोल
पर
लहराया
गया।
इस
दौरान
मौजूद
आरपीएफ
के
स्टाफ
ने
राष्ट्रीय
ध्वज
को
सलामी
देते
हुए
राष्ट्रगान
गाया,
जिसमें
स्टेशन
प्रबंधक
सहित
वहां
मौजूद
आम
नागरिक
एवं
रेलवे
के
कुली
भी
शामिल
हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन