MP LS Polls: उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होगा मतदान, 1105 मतदान केंद्र पर होगी वेब कास्टिंग

MP Lok Sabha Election Voting will be held in Ujjain-Alot parliamentary constituency on May 13

लोकसभा
चुनाव
2024


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
निर्वाचन
2024
के
चौथे
चरण
में
संसदीय
क्षेत्र
उज्जैन-आलोट
के
लिए
13
मई
को
होने
वाले
मतदान
के
लिए
सभी
तैयारियां
पूरी
कर
ली
गई
हैं।
गर्मी
के
मौसम
को
देखते
हुए
मतदाताओं
की
सुविधा
के
लिए
मतदान
केन्द्रों
में
पर्याप्त
छाया, पेयजल
आदि
की
व्यवस्था
की
गई।
इसके
साथ
ही
अधिक
मतदाता
वाले
मतदान
केन्द्रों
में
अतिरिक्त
कर्मचारियों
की
व्यवस्था
की
गई
है,
ताकि
मतदाताओं
को
अपनी
बारी
आने
के
लिए
अधिक
इंतजार

करना
पड़े।
उज्जैन
संसदीय
क्षेत्र
में
नौ अभ्यर्थी
चुनाव
मैदान
में
हैं।

कलेक्टर
एवं
जिला
निर्वाचन
अधिकारी
नीरज
कुमार
सिंह
ने
बताया
कि
उज्जैन-आलोट
संसदीय
क्षेत्र
के
अन्तर्गत
उज्जैन
संसदीय
क्षेत्र
में
2097
मतदान
केंद्रों
पर
मतदान
किया
जाएगा।
इसमें
प्रमुख
रूप
से
विधानसभा
नागदा
खाचरौद
में
273,
महिदपुर
में
262,
तराना
में
238
,घट्टिया
में
279,
उज्जैन
उत्तर
में
266,
उज्जैन
दक्षिण
में
294,
बड़नगर
में
232
एवं
आलोट
में
253
मतदान
केंद्र
शामिल
हैं।
जिले
में
अभी
266
और
आलोट
में
59
क्रिटिकल
मतदान
केंद्र
चिन्हित
किए
गए
हैं।
इन
केंद्रों
पर
माइक्रो
आब्जर्वर
द्वारा
निगरानी
की
जाएगी।
2097
मतदान
केंद्रों
के
लिए
कुल
240
सेक्टर
ऑफिसर
बनाए
गए
हैं।
लगभग
1105
मतदान
केंद्रों
पर
वेबकास्टिंग
के
माध्यम
से
निगरानी
की
जाएगी।
कलेक्टर सिंह
ने
बताया
कि
उज्जैन
संसदीय
क्षेत्र
में
लगभग
9318
कर्मचारी
मतदान
के
लिए
उपलब्ध
है।
इसके
अतिरिक्त
240
सेक्टर
ऑफिसर्स,
342
माइक्रो
आब्जर्वर,1844
विशेष
पुलिस
अधिकारी
मिलकर
निर्वाचन
कराएंगे। 


367
पोलिंग
बूथ
का
महिला
कर्मी
करेंगी
संचालन

कलेक्टर
सिंह
ने
बताया
कि
367
ऐसे
मतदान
केन्द्र
बनाए
गए
हैं,
जिनका
पूरी
तरह
संचालन
महिला
कर्मी
करेंगी।
इसमें
उज्जैन
के
347
और
आलोट
के
20
मतदान
केंद्र
शामिल
हैं।
इन
पोलिंग
बूथ
में
केवल
महिला
कर्मियों
की
ड्यूटी
लगाई
जाएगी।
105
आदर्श
मतदान
केंद्र
बनाए गए
हैं। 


विज्ञापन


विज्ञापन


9318
कर्मचारी
कराएंगे
मतदान

मतदान
सम्पन्न
कराने
के
लिए
9318
से
अधिक
अधिकारी-कर्मचारियों
की
ड्यूटी
लगाई
है।
इसके
अलावा
संसदीय
क्षेत्र
में
342
माइक्रो
ऑब्जर्वर,
240
सेक्टर
अधिकारियों
की
ड्यूटी
लगाई
गई
है।पुलिस
अधीक्षक शर्मा
ने
बताया
कि
शांतिपूर्ण
मतदान
संपन्न
करने
के
लिए
पर्याप्त
संख्या
में
सुरक्षा
बल
तैनात
किया
गया
है।
सीएपीएफ
के
300
जवान,
एसएएफ
के
450,  होमगार्ड
के
जवान
1221,
1175
हेड
कांस्टेबल
और
कांस्टेबल,
236
सहायक
पुलिस
निरीक्षक
सहित
अन्य
पुलिस
अधिकारी
सुरक्षा
व्यवस्था
के
लिए
लगाए गए
हैं।
1844
को
विशेष
पुलिस
अधिकारी
भी
बनाया
गया
है।


विज्ञापन


मतदान
केन्द्रों
में
यह
रहेगी
व्यवस्थाएं

13
मई
को
होने
वाले
मतदान
के
लिए
मतदान
केन्द्रों
में
मतदाताओं
की
सुविधा
के
लिए
सभी
आवश्यक
व्यवस्थाएं
की
गई
हैं।
गर्मी
के
मौसम
को
देखते
हुए
सभी
केन्द्रों
में
छाया
के
लिए
टेंट, मतदाताओं
के
बैठने
के
लिए
कुर्सियों, की
व्यवस्था
रहेगी।
इसके
साथ
ही
पीने
के
लिए
ठंडा
पानी
उपलब्ध
रहेगा।नागदा
खाचरौद
विधानसभा
में
31
क्रिटिकल,
महिदपुर
विधानसभा
में
32
क्रिटिकल, तराना
विधानसभा
में
29
क्रिटिकल, घटिया
विधानसभा
में
40,
उज्जैन
उत्तर
में
55,
उज्जैन
दक्षिण
में
50,
बड़नगर
में
29
और
आलोट
में
49
इस
प्रकार
कुल
315
क्रिटिकल
मतदान
केंद्र
बनाए गए
हैं।
इन
मतदान
केन्द्रों
में
सीसीटी
एवं
वीडियोग्राफी
कराई
जाएगी।
मतदान
केन्द्रों
में
पर्याप्त
सुरक्षा
बल
उपलब्ध
रहेगा।


1300
से
अधिक
संख्या
वाले
केंद्रों
पर
लगाए गए
अतिरिक्त
कर्मचारी

1300
से
अधिक
संख्या
वाले
मतदाता
वाले
मतदान
केन्द्रों
में
अतिरिक्त
कर्मचारियों
की
ड्यूटी
लगाई
जा
रही
है,
ताकि
मतदान
सुचारू
एवं
तीव्र
गति
से
चल
सके
और
मतदाताओं
को
मतदान
करने
के
लिए
अधिक
समय
प्रतीक्षा

करना
पडे़।
नागदा
खाचरौद
विधानसभा
में
11, महिदपुर
विधानसभा
में
13,
तराना
विधानसभा
में
7,
घटिया
विधानसभा
में
11,
उज्जैन
उत्तर
में
आठ,
उज्जैन
दक्षिण
में
30
और
बड़नगर
में
14
कर्मचारियों
की
ड्यूटी
लगाई
गई है।


विज्ञापन


17,98,704
मतदाता
करेंगे
मतदान

कलेक्टर
सिंह
ने
बताया
कि
आलोट
विधानसभा
सहित
उज्जैन
संसदीय
क्षेत्र
में
23
अप्रैल
2024
की
स्थिति
में
1772734
मतदाता
हैं,
जिसमें
907231
पुरुष,
891395
महिलाएं
एवं
78
अन्य
शामिल
हैं।
उज्जैन
के
मतदाताओं
जेंडर
रेशों
984
है
और
सर्विस
वोटर
की
संख्या
1535
है, जिनमें
1483
मतदाताओं
के
द्वारा
घर
पहुंच
मतदान
सुविधा
का
लाभ
उठाते
हुए
मतदान
किया
जा
चुका
है।