
सांकेतिक
तस्वीर
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
MP
Crime
News:
मध्य
प्रदेश
के
आगर
मालवा
में
रिश्तों
को
शर्मसार
कर
देने
वाला
मामला
सामने
आया
है।
जहां
एक
पिता
ने
अपनी
सगी
बेटी
के
साथ
सात
साल
तक
दुष्कर्म
किया।
दरिंदे
पिता
उत्तेजना
बढ़ाने
के
लिए
उसे
कैप्सूल
भी
खिला
रहा
था।
पिता
की
करतूतों
से
तंग
आकर
बेटी
ने
हिम्मत
जुटाई
और
सारी
घटना
हिडन
कैमरे
में
कैद
कर
ली।
जिसके
बाद
वह
पुलिस
के
पास
पहुंची
और
आरोपी
के
खिलाफ
केस
दर्ज
कराया।
पुलिस
ने
पास्को
एक्ट
समेत
अपहरण
की
धाराओं
में
केस
दर्ज
कर
आरोपी
पिता
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है,
वहीं
उसका
सहयोगी
काका
फरार
है,
जिसकी
तलाश
की
जा
रही
है।
जानकारी
के
अनुसार
साल
2002
में
आर्थिक
स्थिति
खराब
होने
के
कारण
आरोपी
पिता
अपने
परिवार
को
लेकर
दूसरे
राज्य
चला
गया
था,
जहां
पर
वह
एक
ज्वेलरी
शॉप
पर
नौकर
करने
लगे।
साल
2018
में
आरोपी
पिता
ने
पहली
बार
पीड़िता
(बेटी)
के
साथ
छेड़छाड़
की,
जब
बेटी
गर्मियों
की
छुट्टी
में
अपने
घर
आगर
आई
थी।
पीड़िता
के
दादा
को
लकवा
हुआ
था
इस
वजह
से
उन्हें
देखने
के
लिए
वह
सभी
लोग
गांव
गए
थे।
रात
में
पीड़िता
अपने
आरोपी
पिता
के
पास
सोई
हुई
थी।
इस
दौरान
आरोपी
ने
उसके
साथ
पहली
बार
छेड़छाड़
की।
यहां
से
शुरू
हुआ
सिलसिला
कई
साल
तक
चलता
रहा।
तीन
साल
तक
आरोपी
अपनी
बेटी
के
साथ
ऐसे
ही
छेड़छाड़
करता
रहा।
साल
2021
में
आरोपी
पिता
ने
घर
में
किसी
के
नहीं
होने
पर
पीड़िता
के
साथ
दुष्कर्म
किया।
इसके
बाद
उसे
जब
भी
मौका
मिलता
वह
उसके
साथ
दुष्कर्म
करता।
आरोपी
पिता
की
करतूतों
से
तंग
आकर
पीड़िता
हिम्मत
जुटाई
और
एक
हिडन
कैमरा
खरीदा।
जिसमें
आरोपी
पिता
की
हरकतों
को
कैद
कर
लिया।
इसके
बाद
पीड़िता
अपनी
बहन
के
घर
रहने
चली
गई,
इस
दौरान
आरोपी
पिता
उसे
विदेश
ले
जाने
की
बात
कहने
लगा
तो
पीड़िता
ने
पिता
के
मोबाइल
पर
उसी
की
करतूस
का
वीडियो
भेजा
और
कहा
कि
अगर
उसे
ले
जाने
की
जबरदस्ती
की
तो
वह
पुलिस
में
शिकायत
कर
देगी।
इसके
बाद
से
वह
अपनी
बहन
के
घर
रहने
लगी।
कुछ
समय
बाद
पीड़िता
की
मां,
आरोपी
पिता
और
भाई-बहन
उससे
मिलने
आए।
आरोपी
पिता
ने
पीड़ित
बेटी
से
आगे
की
पढ़ाई
हॉस्टल
में
रहकर
करने
की
बात
कही,
जिसके
बाद
बैंकिंग
की
तैयारी
के
लिए
उसका
एक
हॉस्टल
में
दाखिला
करवा
दिया।
साल
2024
में
आरोपी
पिता
की
दरिंदगी
फिर
जाग
गई।
वह
बेटी
के
हॉस्टल
पहुंचा
और
उससे
कहा
कि
गांव
में
लोग
कह
रहे
हैं
कि
तुम्हारी
बेटी
भाग
गई
है।
गांव
में
हमारी
बदनामी
हो
रही
है,
तुम
गांव
चलो,
ताकि
लोगों
को
दिखा
सकें
कि
उसकी
बेटी
कहीं
नहीं
गई
है।
बेटी
पिता
की
बातों
में
आ
गई
और
हॉस्टल
से
आगर
आ
गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके
बाद
आरोपी
पिता
परिवार
में
बेटी
को
बदनाम
करने
लगा।
उसने
कहा
कि
बेटी
का
कई
लड़कों
से
संबंध
है,
इसे
सुधारना
होगा
और
तीन
दिन
तक
उसे
एक
पुराने
घर
में
कैद
में
रखा
और
उसके
साथ
मारपीट
की।
आरोपी
पिता
ने
उसका
वीडियो
डिलीट
करने
के
लिए
कहा।
पीड़िता
ने
आरोपी
को
बताया
कि
वह
वीडियो
एक
पेन
ड्राइव
में
है
और
वह
हॉस्टल
में
है।
इस
पूरी
घटना
में
उसके
काका
ने
भी
आरोपी
पिता
का
साथ
दिया।
कहा
कि
इसे
जिंदा
मत
रखो,
नहीं
तो
यह
समाज
में
हमारी
बदनामी
कर
देगी।
पीड़िता
से
कहा
कि
उसके
पिता
ने
जो
किया
वह
करने
दे,
नहीं
तो
उसकी
सहेली
को
महाराष्ट्र
में
बेंच
देगा।
तू
अपनी
सहेली
के
खिलाफ
रिपोर्ट
दर्ज
करा,
इसी
में
तेरी
और
तेरी
सहेली
की
भलाई
है।
विज्ञापन
सहेली
की
रिपोर्ट
दर्ज
करने
के
बहाने
पीड़ित
बेटी
आगर
कोतवाली
थाने
पहुंची
और
आरोपी
पिता
और
उसके
काका
के
जुल्म
के
बारे
में
पुलिस
बताया।
पुलिस
ने
बेटी
की
शिकायत
पर
शनिवार
को
आरोपी
पिता
और
काका
पर
दुष्कर्म
समेत
पास्को
एक्ट
की
धाराओं
में
मामला
दर्ज
किया।
पुलिस
ने
पिता
को
राउंडअप
कर
लिया
है
और
फरार
काका
की
तलाश
की
जा
रही
है।