
सागर
में
13
मई
से
शुरू
होंगे
दो
नए
बस
स्टैंड
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
सागर
में
नगरवासियों
को
ट्रैफिक
के
दबाव
से
मुक्ति
हेतु
जिला
सड़क
सुरक्षा
समिति
की
बैठक
दिनांक
19
फरवरी
2024
में
आयोजित
की
गई
थी।
जिसमें
लिये
गये
निर्णय
अनुसार
एवं
परिवहन
व्यवस्था
के
सुचारू
संचालन
हेतु
आरटीओ
कार्यालय
के
समीप
स्थित
नवनिर्मित
बस
अड्डा
कमांक-1
एवं
भोपाल
रोड
पर
स्थित
नवनिर्मित
बस
अड्डा
क्रमांक-2
का
संचालन
प्रारंभ
किया
जाना
है,
जिसको
लेकर
कलेक्टर
एवं
दंडाधिकारी
ने
आदेश
जारी
कर
दिए
हैं।
कलेक्टर
के
आदेश
अनुसार
13
मई
से
शहर
में
विशेष
वाहन
जैसे
सिटी
बस,
स्कूल
बस,
एम्बुलेंस,
शासकीय
वाहन
एवं
नगर
दण्डाधिकारी
सागर
से
अनुमति
प्राप्त
वाहनों
को
छोड़कर
समस्त
यात्री
बसों
का
संचालन
डॉ.
हरीसिंह
गौर
मुख्य
बस
अड्डा
एवं
प्राइवेट
बस
अड्डा
से
समाप्त
करते
हुये
नवनिर्मित
बस
अड्डा
कमांक
1
एवं
2
से
किया
जाएगा।
उक्त
आदेश
का
उल्लंघन
करने
पर
संबंधित
के
विरूद्ध
भारतीय
दण्ड
संहिता
1860
की
धारा
188
की
कार्रवाई
की
जाएगी।
यह
आदेश
तत्काल
प्रभावशील
होगा
वहीं
प्रशासन
के
इस
आदेश
के
खिलाफ
अब
जिला
बस
ऑपरेटर्स
लामबंद
हो
गए
हैं।
बस
संचालकों
ने
कहा
है
कि
नए
बस
स्टैंड
पर
अभी
सुविधाओं
की
कमी
है
तथा
शहर
से
दूरी
भी
अधिक
है
और
जो
रूट
तय
किए
गए
हैं,
वह
अव्यवहारिक
है।
जब
तक
वहां
की
कमियां
दूर
नहीं
की
जाती
हैं
तब
तक
बस
संचालन
नहीं
करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन