अरे बाप रे: नदी में डायनामाइट फटने से युवक का हाथ धड़ से हुआ अलग, टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती; इलाज जारी

Tikamgarh:
जिले
में
ब्रजकिशोर
नामक
युवक
रविवार
की
सुबह
अपने
दो
अन्य
साथियों
के
साथ
भी
मछली
मारने
के
लिए
नदी
पहुंचा
था,
जैसे
ही
इसने
डायनामाइट
में
आग
लगाई,
लेकिन
वह
नदी
में
गिरने
से
पहले
उसके
हाथ
में
फट
गया
और
उसका
हाथ
शरीर
से
अलग
हो
गया। 

Tikamgarh News Young Man Hand Got Severed Due to Dynamite Explosion in River Admitted to Hospital

घायल
युवक


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

टीकमगढ़
जिले
के
गांव
मिनोरा
में
रविवार
की
सुबह
गांव
के
तीन
युवक
पास
में
निकली
जामनी
नदी
में
मछली
मारने
के
लिए
पहुंचे
थे,
जो
साथ
में
डायनामाइट
लेकर
गए
थे।
जैसे
ही
इन
लोगों
ने
डायनामाइट
से
मछली
मारने
का
प्रयास
किया,
डायनामाइट
फट
गया।

इसके
बाद
साथी
युवक
ब्रजकिशोर
का
हाथ
धड़
से
अलग
हो
गया।
घटना
घटने
ही
साथ
गए
दो
युवक
मौके
से
फरार
हो
गए।
इसके
बाद
परिजन
घायल
युवक
को
टीकमगढ़
जिला
चिकित्सालय
लेकर
पहुंचे,
जहां
उसका
उपचार
जारी
है।
घायल
के
चाचा
रामकिशोर
ने
बताया
कि
यह
लोग
रविवार
की
सुबह
मछली
पकड़ने
गए
हुए
थे,
तभी
यह
हादसा
हो
गया।


डायनामाइट
से
मछली
मारने
का
है
चलन

जिले
के
सुप्रसिद्ध
धार्मिक
स्थल
कुंडेश्वर
धाम
के
पास
मिनोरा
गांव
के
पास
से
जामनी
नदी
निकली
हुई
है,
जहां
पर
ग्रामीण
डायनामाइट
विस्फोट
से
मछली
मारने
जाते
हैं
और
डायनामाइट
में
आग
लगाकर
नदी
में
फेंकते
हैं।
इसके
बाद
हजारों
की
संख्या
में
मछली
मर
जाती
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन