दूल्हे समेत चार की मौत: बंद हो गया डीजे, थम गई ढोलक की थाप…मंगल गीतों के बीच गूंजी चीत्कार; बेसुध हुई दुल्हन

दूल्हे समेत चार की मौत: बंद हो गया डीजे, थम गई ढोलक की थाप…मंगल गीतों के बीच गूंजी चीत्कार; बेसुध हुई दुल्हन
गांव भर में अंजू की शादी की रौनक थी। घर में मंगल गीत गूंज रहे थे। महिलाएं शादी के गीतों पर थिरक रहीं थीं तो वहीं गांव के युवा डीजे पर धमाल मचा रहे थे। दुल्हन खुशनुमा जिंदगी के ख्वाब सजाए बेसब्री से दूल्हे का इंतजार कर रही थी।